ETV Bharat / state

अयोध्या में दलित नाबालिग से रेप के आरोपी की पुलिस से मुठभेड़, पैर में लगी गोली - Rape accused shot in Ayodhya - RAPE ACCUSED SHOT IN AYODHYA

अयोध्या में दलित नाबालिग से दुष्कर्म की वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया. पुलिस ने उसे अस्पताल में भर्ती कराया है.

Etv Bharat
दुष्कर्म के आरोपी पुलिस गिरफ्त में (PHOTO CREDIT- Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 6, 2024, 12:02 PM IST

Updated : Sep 6, 2024, 12:55 PM IST

अयोध्या: जनपद में दुष्कर्म की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अयोध्या में एक बार फिर नाबालिग दलित बालिका के साथ गैर संप्रदाय के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अयोध्या पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शाहबान को गिरफ्तार कर लिया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की. तभी मुख्य आरोपी शाहबान ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में शहबान के पैर में गोली लगी है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दूसरा युवक फरार हो गया.

अयोध्या जनपद के खंडासा क्षेत्र में हुए एक दलित नाबालिग के साथ हुए दुराचार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल 20 दिन पहले खंडासा थाना क्षेत्र राय पट्टी चिरैंधापुर में दलित नाबालिग के साथ गांव के ही दूसरे संप्रदाय के युवक ने दुराचार किया. दुराचार के समय आरोपी का एक साथी भी मौजूद था. इसके संबंध में थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़े-प्रिंसिपल ने छात्रा के चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

पीड़िता के परिवार ने कहा है, कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है. धमकी का एक फोन विदेश से भी आया है. यहां तक की 2 सितंबर को आरोपी ने साथियों के साथ पहुंचकर परिवार को धमकाया भी. घटना के बाद आरोपी और उसका साथी फरार हो गए थे.

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया, कि रात लगभग 9:00 बजे सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए पुलिस ने रोका तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में गिरफ्तार शहबान ही दुष्कर्म का आरोपी निकला. जिसके विरुद्ध खांडसा थाने में एससी एसटी एक्ट,पॉक्सो और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज थी. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.


यह भी पढ़े-अयोध्या में फिर हैवानियत; पूर्व प्रेमी ने की युवती की हत्या, शरीर पर डाला केमिकल और पेट में भरा कपड़ा, सिर गायब मिली लाश - Rape Murder in Ayodhya

अयोध्या: जनपद में दुष्कर्म की वारदात रुकने का नाम नहीं ले रही है. अयोध्या में एक बार फिर नाबालिग दलित बालिका के साथ गैर संप्रदाय के युवक ने दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया. अयोध्या पुलिस ने मुठभेड़ में मुख्य आरोपी शाहबान को गिरफ्तार कर लिया है. चेकिंग के दौरान पुलिस ने बाइक सवार दो युवकों को रोकने की कोशिश की. तभी मुख्य आरोपी शाहबान ने पुलिस टीम पर फायरिंग की. जवाबी फायरिंग में शहबान के पैर में गोली लगी है. जबकि अंधेरे का फायदा उठाते हुए दूसरा युवक फरार हो गया.

अयोध्या जनपद के खंडासा क्षेत्र में हुए एक दलित नाबालिग के साथ हुए दुराचार के आरोपी को पुलिस ने मुठभेड़ में गिरफ्तार कर लिया. मुठभेड़ के दौरान आरोपी के पैर में गोली लगी,जिसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. दरअसल 20 दिन पहले खंडासा थाना क्षेत्र राय पट्टी चिरैंधापुर में दलित नाबालिग के साथ गांव के ही दूसरे संप्रदाय के युवक ने दुराचार किया. दुराचार के समय आरोपी का एक साथी भी मौजूद था. इसके संबंध में थाने में मुकदमा भी दर्ज हुआ है.

इसे भी पढ़े-प्रिंसिपल ने छात्रा के चाय में नशीला पदार्थ पिलाकर किया रेप, बनाया अश्लील वीडियो

पीड़िता के परिवार ने कहा है, कि उसे लगातार धमकियां मिल रही है. धमकी का एक फोन विदेश से भी आया है. यहां तक की 2 सितंबर को आरोपी ने साथियों के साथ पहुंचकर परिवार को धमकाया भी. घटना के बाद आरोपी और उसका साथी फरार हो गए थे.

एसपी ग्रामीण अतुल सोनकर ने बताया, कि रात लगभग 9:00 बजे सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक मोटरसाइकिल सवार को जांच के लिए पुलिस ने रोका तो युवकों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक युवक घायल हो गया और दूसरा अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया. पुलिस ने घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. पूछताछ में गिरफ्तार शहबान ही दुष्कर्म का आरोपी निकला. जिसके विरुद्ध खांडसा थाने में एससी एसटी एक्ट,पॉक्सो और धमकी देने की धाराओं में एफआईआर भी दर्ज थी. फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगा दी गई है. विधिक कार्रवाई प्रचलित है.


यह भी पढ़े-अयोध्या में फिर हैवानियत; पूर्व प्रेमी ने की युवती की हत्या, शरीर पर डाला केमिकल और पेट में भरा कपड़ा, सिर गायब मिली लाश - Rape Murder in Ayodhya

Last Updated : Sep 6, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.