ETV Bharat / state

पुलिस ने वाहन चेकिंग में पकड़े 10 लाख 50 हजार, लोकसभा चुनाव को लेकर हो रही जांच - lok sabha election 2024

Cash seized in Khagaria:खगड़िया लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराने को लेकर पुलिस गहनता से जांच कर रही है. जगह-जगह पर चेकिंग पॉइंट बनाये गये हैं. इसी क्रम में चौथम थाना क्षेत्र में NH 107 पर पुलिस ने एक स्कॉर्पियो से 10 लाख 50 हजार नकद जब्त किया है. पढ़ें, विस्तार से.

Cash seized in Khagaria
Cash seized in Khagaria
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Apr 12, 2024, 10:07 PM IST

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र स्थित करुआमोड़ के पास NH107 पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक स्कार्पियो से 10 लाख 50 हजार कैश बरामद किये हैं. जिस स्कार्पियो से रुपया बरामद किया है उस पर सवार युवक को हिरासत में रखा है. पकड़ाये युवक ने बताया कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे लेकर जा रहा था. पुलिस उसके बयानों की जांच कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रही है.

क्या है मामलाः रुपये के साथ पकड़ाये युवक का नाम मोहम्मद जिबराइल है. वह बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव का रहने वाला है. युवक की मानें तो वह रुपया लेकर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए 10 लाख 50 हजार कैश लेकर गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था. इसी के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. चेक पोस्ट पर महेशखूंट थाना के एसआई रामाशीष सिंह, चौथम सीओ रविराज एवं चौथम के बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद के अलावा पुलिस बल मौजूद था.

" जो कैश पकड़ा गया है उसे ट्रेजरी भेजा जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पैसा ट्रेजडी में जमा होने के बाद उस व्यक्ति को ये साबित करना होगा कि पैसा जायज मद में खर्च के लिए निकाला गया था."- रवि राज, सीओ

चुनाव को लेकर जांच अभियानः लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरे देश में सात चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. खगड़िया लोकसभा के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसके लिए शुक्रवार 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गयी. मतलब कि आज से नामांकन शुरू हो गया. निष्पक्ष और साफ सुथरा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. खगड़िया में चुनाव के मद्देनजर जगह जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Wacth: खगड़िया में टैंक लॉरी पलटी, तेल लूटने के लिए बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, मुंह देखती रही पुलिस - Tanker Lorry Accident In Khagaria

इसे भी पढ़ेंः कुख्यात पवन चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ा, दियारा में चलाता था आपराधिक नेटवर्क, तीन अवैध राइफल सहित 29 गोलियां बरामद - Criminal Arrested In Khagaria

खगड़िया: बिहार के खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र स्थित करुआमोड़ के पास NH107 पर बने चेकपोस्ट पर पुलिस ने एक स्कार्पियो से 10 लाख 50 हजार कैश बरामद किये हैं. जिस स्कार्पियो से रुपया बरामद किया है उस पर सवार युवक को हिरासत में रखा है. पकड़ाये युवक ने बताया कि वह जमीन की रजिस्ट्री कराने के लिए पैसे लेकर जा रहा था. पुलिस उसके बयानों की जांच कर रही है. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस जगह-जगह चेक पोस्ट बनाकर जांच कर रही है.

क्या है मामलाः रुपये के साथ पकड़ाये युवक का नाम मोहम्मद जिबराइल है. वह बेलदौर थाना क्षेत्र के चोढली गांव का रहने वाला है. युवक की मानें तो वह रुपया लेकर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए 10 लाख 50 हजार कैश लेकर गोगरी रजिस्ट्री ऑफिस जा रहा था. इसी के दौरान पुलिस ने पकड़ लिया. चेक पोस्ट पर महेशखूंट थाना के एसआई रामाशीष सिंह, चौथम सीओ रविराज एवं चौथम के बीडीओ मोहम्मद मिनहाज अहमद के अलावा पुलिस बल मौजूद था.

" जो कैश पकड़ा गया है उसे ट्रेजरी भेजा जा रहा है. पूरे मामले की जांच की जा रही है. पैसा ट्रेजडी में जमा होने के बाद उस व्यक्ति को ये साबित करना होगा कि पैसा जायज मद में खर्च के लिए निकाला गया था."- रवि राज, सीओ

चुनाव को लेकर जांच अभियानः लोकसभा चुनाव 2024 की प्रक्रिया शुरू हो गयी है. पूरे देश में सात चरणों में चुनाव कराये जा रहे हैं. खगड़िया लोकसभा के लिए तीसरे चरण में 7 मई को मतदान होना है. इसके लिए शुक्रवार 12 अप्रैल को अधिसूचना जारी कर दी गयी. मतलब कि आज से नामांकन शुरू हो गया. निष्पक्ष और साफ सुथरा चुनाव के लिए जिला प्रशासन ने तैयारी कर रखी है. खगड़िया में चुनाव के मद्देनजर जगह जगह चेकपोस्ट बनाए गए हैं.

इसे भी पढ़ेंः Wacth: खगड़िया में टैंक लॉरी पलटी, तेल लूटने के लिए बाल्टी लेकर पहुंचे लोग, मुंह देखती रही पुलिस - Tanker Lorry Accident In Khagaria

इसे भी पढ़ेंः कुख्यात पवन चौधरी पुलिस के हत्थे चढ़ा, दियारा में चलाता था आपराधिक नेटवर्क, तीन अवैध राइफल सहित 29 गोलियां बरामद - Criminal Arrested In Khagaria

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.