ETV Bharat / state

होली पर हुड़दंग की तो 'पुलिसिया स्वैग' से होगा स्वागत, डीजीपी ने जारी किया ये खास निर्देश - Security on Holi in Haryana - SECURITY ON HOLI IN HARYANA

Security on Holi in Haryana: होली को देखते हुए हरियाणा पुलिस पहले से ही सतर्क हो गई है. गुड़दंगियों पर काबू पाने के लिए पुलिस ने खास रणनीति बनाई है. होलो मनाने के लिए हरियाणा डीजेपी ने लोगों के लिए खास तौर पर निर्देश जारी किए हैं.

Security on Holi in Haryana
Security on Holi in Haryana
author img

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 23, 2024, 8:38 PM IST

Updated : Mar 23, 2024, 10:45 PM IST

चंडीगढ़: हरियाणा में होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस संबंध में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, ताकि लोग शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व का आनंद ले सकें.

आपराधिक तत्वों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने, शराब पीने के बाद दुर्व्यवहार करने, छेड़छाड़ करने, जबरदस्ती डोनेशन लेने और ध्वनि प्रदूषण जैसी संभावित समस्याओं के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस शरारती तत्वों से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

पुलिस पहरे में मनेगी होली: डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी. जारी दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाली पुलिस यूनिट को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सुरक्षा के लिए गश्त: हुड़दंगबाजी को रोकने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैदल और मोबाइल गश्त बढ़ाई जाएगी. इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष भी अलर्ट पर रहेंगे. इनके अलावा सार्वजनिक रूप से शराब पीने और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अश्लील और उत्तेजक गीतों पर चेतावनी: हरियाणा पुलिस ने होली के कार्यक्रमों और जुलूसों के आयोजकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अश्लील या उत्तेजक गीत/नारे बजाने के खिलाफ चेतावनी दी है. ऐसा करने की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया की निगरानी: किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मैसेजिंग ऐप की बारीकी से निगरानी की जाएगी. होली उत्सव के दौरान छेड़छाड़ आदि रोकने की घटनाओं के प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

चंडीगढ़: हरियाणा में होली के अवसर पर कानून व्यवस्था की मजबूती के लिए राज्य पुलिस ने कमर कस ली है. डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने इस संबंध में सभी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी किए हैं. इन निर्देशों में आमजन की सुरक्षा को प्राथमिकता दी गई है, ताकि लोग शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण तरीके से होली पर्व का आनंद ले सकें.

आपराधिक तत्वों पर होगी कार्रवाई: डीजीपी शत्रुजीत कपूर ने कहा कि धार्मिक स्थलों पर रंग फेंकने, शराब पीने के बाद दुर्व्यवहार करने, छेड़छाड़ करने, जबरदस्ती डोनेशन लेने और ध्वनि प्रदूषण जैसी संभावित समस्याओं के मद्देनजर जरूरी दिशा निर्देश जारी किए गए हैं. पुलिस शरारती तत्वों से निपटने को पूरी तरह तैयार है.

पुलिस पहरे में मनेगी होली: डीजीपी ने कहा कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के मद्देनजर पुलिस की मौजूदगी बढ़ाई जाएगी. जारी दिशा निर्देशानुसार प्रदेश में पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात किया जाएगा. किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने वाली पुलिस यूनिट को भी अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं.

सुरक्षा के लिए गश्त: हुड़दंगबाजी को रोकने और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सार्वजनिक स्थानों पर पुलिस की पैदल और मोबाइल गश्त बढ़ाई जाएगी. इस दौरान प्रदेश में सभी जिलों में स्थापित पुलिस नियंत्रण कक्ष भी अलर्ट पर रहेंगे. इनके अलावा सार्वजनिक रूप से शराब पीने और नशे में गाड़ी चलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

अश्लील और उत्तेजक गीतों पर चेतावनी: हरियाणा पुलिस ने होली के कार्यक्रमों और जुलूसों के आयोजकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से अश्लील या उत्तेजक गीत/नारे बजाने के खिलाफ चेतावनी दी है. ऐसा करने की शिकायतों पर गंभीरता से कार्रवाई की जाएगी.

सोशल मीडिया की निगरानी: किसी भी भड़काऊ या आपत्तिजनक कंटेंट की पहचान करने और उसे हटाने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफार्म और मैसेजिंग ऐप की बारीकी से निगरानी की जाएगी. होली उत्सव के दौरान छेड़छाड़ आदि रोकने की घटनाओं के प्रयास किए जाएंगे. इस दौरान विशेष रूप से महिलाओं और लड़कियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए व्यापक इंतजाम किए जाएंगे.

ये भी पढ़ें-

Last Updated : Mar 23, 2024, 10:45 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.