ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े अंतर्राज्यीय चोर गिरोह के दो सदस्य, 8 लाख का सामान किया बरामद - THEFT INCIDENT IN LAKSAR

हरिद्वार पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने दो चोरों को सामान के साथ गिरफ्तार किया है.

theft incident in Laksar
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Dec 7, 2024, 11:00 AM IST

लक्सर: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को दबोच कर करीब 8 लाख का सामान बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम रायसी स्थित दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवम्बर की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखों के कपड़े व नकदी चोरी की गई थी. जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी. एसएसपी ने बताया कि हाल ही में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना से कड़ी जोड़कर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से 2 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरों में की गयी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video-ETV Bharat)

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी देवबंद सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आए और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी. जेल से छूटने के बाद दोनों ने अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों, मकानों की रेकी की गई. जिसके बाद रात में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. बताया कि आरोपी उन मकान, दुकान को अपना निशाना बनाते थे, जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो. वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के सामान को एक जगह एकांत स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे.

वहीं मामला शांत होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम पते जावेद (उम्र 51 वर्ष) निवासी ग्राम मखियाली थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी व रवि सैनी (उम्र 27 वर्ष ) निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है. बताया कि जावेद पर विभिन्न थानों में 23 व रवि के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न स्थानों से चोरी किया करीब 8 लाख का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
पढ़ें-लक्सर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

लक्सर: अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को दबोच कर करीब 8 लाख का सामान बरामद कर लिया है. जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.

चोरी की घटनाओं का खुलासा करते हुए एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि 19 अक्टूबर को क्षेत्र के ग्राम रायसी स्थित दुकान से मोबाइल, लैपटॉप, स्पीकर आदि व 25 नवम्बर की रात्रि में सुल्तानपुर स्थित दुकान के ताले तोड़कर लाखों के कपड़े व नकदी चोरी की गई थी. जिसके संबंध में मुकदमा दर्ज कर पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई थी. एसएसपी ने बताया कि हाल ही में सीमावर्ती राज्य उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में घटित चोरी की घटना से कड़ी जोड़कर पुलिस ने लक्सर क्षेत्र से 2 संदिग्ध को सुल्तानपुर, रायसी व थाना मण्डावर बिजनौर के अलग-अलग दो घरों में की गयी चोरी के सामान के साथ गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने चोरी के आरोपियों को किया गिरफ्तार (Video-ETV Bharat)

एसएसपी प्रमेंद्र डोभाल ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी देवबंद सहारनपुर जेल में एक दूसरे के सम्पर्क में आए और दोनों में अच्छी दोस्ती हो गयी. जेल से छूटने के बाद दोनों ने अपनी निजी जरूरतों को पूरा करने के लिए दिन में स्थान बदल-बदल कर दिन में दुकानों, मकानों की रेकी की गई. जिसके बाद रात में सेंध लगाकर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया. बताया कि आरोपी उन मकान, दुकान को अपना निशाना बनाते थे, जिनके पीछे की तरफ खुला मैदान हो. वारदात के बाद दोनों आरोपी चोरी के सामान को एक जगह एकांत स्थान में छिपाकर भूमिगत हो जाते थे.

वहीं मामला शांत होने पर चोरी के सामान को ठिकाने लगा देते थे. पकड़े गए आरोपियों के नाम पते जावेद (उम्र 51 वर्ष) निवासी ग्राम मखियाली थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर यूपी व रवि सैनी (उम्र 27 वर्ष ) निवासी केशवनगर तहसील रोड कोतवाली लक्सर जनपद हरिद्वार बताया है. बताया कि जावेद पर विभिन्न थानों में 23 व रवि के खिलाफ 5 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस ने आरोपियों से विभिन्न स्थानों से चोरी किया करीब 8 लाख का सामान बरामद किया है. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनका चालान कर दिया है.
पढ़ें-लक्सर पुलिस की बदमाशों से मुठभेड़, लूट की 3 घटनाओं को अंजाम देने वाले 2 बदमाश गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.