टोंक. शहर में बीस दिन पहले एक व्यक्ति के घर में नाबालिग को बंधक बनाकर की गई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में लूट का मास्टर माइंड पीड़ित का भांजा ही निकला. उसने जयपुर से अपने दोस्तों को बुलाकर वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस मामले में आरोपी भांजे सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही लूट की राशि के 17.19 लाख रुपए और वारदात में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली.
वारदात का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव नैन ने बताया कि लूट का मास्टरमाइंड पीड़ित परिवार का भांजा आमिर मेव है, जो कि आदतन अपराधी है. आरोपी को पता था कि मामा ने जमीन बेची है और घर में पैसे रखे हैं. साथ ही मामा परिवार सहित शादी में बाहर गया है. इसके बाद उसने मामा के घर लूट का प्लान बनाया और अपने तीन दोस्त जयपुर से बुलाए. इस बीच खुद मामा के साथ शादी में चला गया, ताकि किसी को शक न हो. पुलिस ने अब भांजे सहित 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
पढ़ें: लिफ्ट देने के बहाने सवारी को बैठाकर लूट करने वाली गैंग के पांच आरोपी गिरफ्तार
ये था घटनाक्रम: कोतवाली क्षेत्र में गत 5 मई की रात पुलिस को सूचना मिली थी कि डाइट रोड पर दो नकाबपोश लुटेरों ने अब्दुल हमीद के घर में घुसकर एक नाबालिग को बंधक बनाकर लूट की वारदात को अंजाम दिया है. इस सूचना के बाद पुलिस ने जांच शुरू की और घटना के बाद पुलिस ने मास्टर माइन्ड आमिर मेव, समीर नकवी और ताहिर को गिरफ्तार कर लिया. एक अन्य आरोपी तौहीद की पुलिस को तलाश जारी है.
टोंक में वारदात करने जयपुर से आए लुटेरे: एसपी ने बताया कि आमिर मेव के इशारे पर लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए समीर और तौहीद जयपुर से मोटर साइकिल से टोंक आए, जबकि तीसरा आरोपी ताहिर बस से टोंक आया. समीर और तौहीद ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने घर में मौजूद एक बालक को पहले बंधक बनाया और उसके हाथ पैर व मुंह बांध दिए. इस बीच तीसरे आरोपी ताहिर ने घर के बाहर रखवाली की. इस बीच वह घर से थोड़ा दूर चला गया तो वारदात को अंजाम देकर लुटेरों ने रास्ते से एक मोटर साइकिल को चुराया और भाग गए. बाद में ताहिर के मिलने पर चुराई मोटर साइकिल रास्ते में छोड़कर जयपुर चले गए, लेकिन लूट की वारदात के बाद चारों दोस्त आपस में मिल नहीं पाए. इस चक्कर में लूट की राशि वितरित नहीं हो पाई और इस बीच वे पुलिस के हत्थे चढ़ गए. पुलिस ने राशि के 17 लाख 19 हजार रुपए भी उनसे बरामद कर लिए.