ETV Bharat / state

मौज मस्ती करने निकले युवक जंगल में भटके रास्ता, पुलिस ने किया रेस्क्यू - Police rescue in Haldwani

Haldwani Police Rescue भारी बारिश की चेतावनी के बाद भी लोग जंगलों में मौज मस्ती करने निकल रहे हैं. ये अनदेखी लोगों के जान पर भारी पड़ सकती हैं. हल्द्वानी में चार युवक मौज मस्ती करने जंगल चले गए, जहां वो एक नाले के पास फंस गए, जिन्हें पुलिस ने बमुश्किल रेस्क्यू किया.

author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 7, 2024, 9:31 AM IST

Police rescued the youths
पुलिस ने युवकों को किया रेस्क्यू (फोटो-ईटीवी भारत)

हल्द्वानी: जंगल में मौज मस्ती करना चार युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस भारी बारिश को देखते हुए लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है. उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम डालकर मौज मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं.

हल्द्वानी के चार युवक कार से कालाढूंगी के कोटाबाग के जंगल में घूमने निकले और वो कोटाबाग से 10 किलोमीटर अंदर जंगल में चले, लेकिन वहां बरसाती नाले में भारी पानी आ गया और उनकी कार खराब हो गई. बताया जा रहा कि युवक शाम के समय घूमने निकले थे, लेकिन वह जंगल में ही भटकते हुए जंगल के अंदर 10 किलोमीटर आगे तक चले गए. लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला, किसी तरह से युवकों ने फोन से पुलिस और परिजनों को संपर्क किया. इसके बाद कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू किया.

पुलिस का कहना है कि कई देर तक उनकी लोकेशन पता नहीं चला. लेकिन आखिर में सफलता मिल गई. पुलिस का कहना है कि चारों युवक बरसाती नाले के दूसरे तरफ फंसे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मुश्किल से उनका सकुशल रेस्क्यू किया. पुलिस काफी प्रयासों के बाद रात 12 बजे के आसपास सभी चारों युवकों को रेस्क्यू कर थाने ले आई, जहां पूछताछ और चेतावनी के बाद उनको छोड़ा गया. वहीं युवकों और उसके परिजनों ने कालाढूंगी पुलिस का आभार जताया है. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर गिरे भारी भरकम बोल्डर, आवाजाही हुई बंद

हल्द्वानी: जंगल में मौज मस्ती करना चार युवकों को भारी पड़ गया. पुलिस भारी बारिश को देखते हुए लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने की अपील कर रही है. उसके बावजूद भी लोग अपनी जान जोखिम डालकर मौज मस्ती करने के लिए निकल रहे हैं.

हल्द्वानी के चार युवक कार से कालाढूंगी के कोटाबाग के जंगल में घूमने निकले और वो कोटाबाग से 10 किलोमीटर अंदर जंगल में चले, लेकिन वहां बरसाती नाले में भारी पानी आ गया और उनकी कार खराब हो गई. बताया जा रहा कि युवक शाम के समय घूमने निकले थे, लेकिन वह जंगल में ही भटकते हुए जंगल के अंदर 10 किलोमीटर आगे तक चले गए. लेकिन उन्हें कोई रास्ता नहीं मिला, किसी तरह से युवकों ने फोन से पुलिस और परिजनों को संपर्क किया. इसके बाद कालाढूंगी पुलिस मौके पर पहुंची और युवकों को रेस्क्यू किया.

पुलिस का कहना है कि कई देर तक उनकी लोकेशन पता नहीं चला. लेकिन आखिर में सफलता मिल गई. पुलिस का कहना है कि चारों युवक बरसाती नाले के दूसरे तरफ फंसे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने मुश्किल से उनका सकुशल रेस्क्यू किया. पुलिस काफी प्रयासों के बाद रात 12 बजे के आसपास सभी चारों युवकों को रेस्क्यू कर थाने ले आई, जहां पूछताछ और चेतावनी के बाद उनको छोड़ा गया. वहीं युवकों और उसके परिजनों ने कालाढूंगी पुलिस का आभार जताया है. बता दें कि प्रदेश में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं भारी बारिश होने से नदी नाले उफान पर बह रहे हैं. इसके बावजूद लोग जान जोखिम में डालने से बाज नहीं आ रहे हैं.

पढ़ें-बदरीनाथ हाईवे पर गिरे भारी भरकम बोल्डर, आवाजाही हुई बंद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.