लाहौल-स्पीति: हिमाचल प्रदेश में बीते दिनों से मौसम खराब चल रहा है. प्रदेश की ऊंचाई वाली चोटियों पर बर्फबारी शुरू हो गई है. जिला लाहौल-स्पीति की ऊंची चोटियों पर भी बर्फबारी हो रही है जिससे लाहौल घाटी का तापमान अब कम होने लगा है.
हिमपात होने के साथ ही घाटी में सर्दियों ने दस्तक दे दी है. पुलिस ने चंद्रताल झील के पास अस्थाई चौकी को बंद कर दिया है. इसके अलावा पुलिस ने सैलानियों से आग्रह किया है कि वह जब भी कोकसर से स्पीति की ओर जाएं तो मौसम की स्थिति का विशेष ध्यान रखें क्योंकि इस पूरे सड़क मार्ग में कहीं पर भी मोबाइल सिग्नल नहीं है.
इसके चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. गौर रहे कि अब घाटी में कभी भी बर्फबारी हो सकती है जिसके चलते ऊंचाई वाले दर्रे वाहनों की आवाजही के लिए अवरुद्ध हो जाते हैं.
गर्मियों में सैलानियों की सुविधा के लिए लाहौल-स्पीति पुलिस ने चंद्रताल में अस्थाई चौकी स्थापित की जाती है और यहां से गुजरने वाले वाहनों का डाटा तैयार किया जाता है. अब तापमान कम होने के चलते पुलिस ने अस्थाई चौकी को बंद कर दिया है.
एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने बताया "घाटी में अब तापमान गिरना शुरू हो गया है और पुलिस ने चंद्रताल झील के पास अस्थाई चौकी को बंद कर दिया है. ऐसे में सैलानी यात्रा करने से पहले मौसम की जानकारी जरूर रखें."
ये भी पढ़ें: जानिए क्यों हिमाचल को सोनम वांगचुक ने कहा THANK YOU, ये है पूरा मामला
ये भी पढ़ें: वर्ल्ड मैराथन चैंपियनशिप में भाग लेंगी हिमाचल की तेनजिन डोलमा, राष्ट्रीय प्रतियोगिता में जीता गोल्ड