रुद्रपुर: ससुर ने बहू, भाई और पिता पर ब्लैकमेल करने का आरोप लगाया है. पीड़ित का आरोप है कि छेड़छाड़ और दुष्कर्म करने का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देकर उससे 47 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. एसएसपी के निर्देश पर रुद्रपुर कोतवाली पुलिस ने बहू, उसके भाई और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. जिसके बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ससुर ने लगाया ब्लैकमेल करने का आरोप: गौर हो कि रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र निवासी एक व्यापारी की तहरीर पर पुलिस ने बहू, उसके भाई और पिता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. पीड़ित का आरोप है कि बहू और उसके भाई द्वारा उसे झूठे केस में फंसाने की धमकी देते हुए उससे 47 लाख 50 हजार रुपए ऐंठ लिए. अब वह करोड़ों रुपए की डिमांड कर रहे थे. पुलिस को सौंपी गई तहरीर में पीड़ित ने बताया कि उसके बेटे का विवाह गुरुग्राम (हरियाणा) निवासी युवती से 26 जून 2023 को हुआ था. शादी के बाद ही बहू का व्यवहार बदल गया और वह अपने पति एवं परिवार के अन्य लोगों के साथ अभद्रतापूर्ण व्यवहार कर घर में विवाद करने लगी.
पैसों की डिमांड का लगाया आरोप: जिसके बाद बेटा उसे लेकर अलग रहने लगा. पीड़िता का आरोप है कि इस दौरान बहू और उसके भाई ससुर से करोड़ की डिमांड करने लगे और ना देने पर झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देने लगे. जब वह डरा नहीं तो दोनों भाई बहन छेड़छाड़ और दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने की धमकी देने लगे. जिसके डर से उसने 15 नवम्बर 2023 को उनके खाते में 17 लाख 50 हजार रुपए डाल दिए. वहीं आरोप है कि रुपए देने के बाद बहू और उसके भाई का लालच और बढ़ गया.
पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज: जिसके बाद वह दोनों और अधिक रकम की डिमांड करने लगे. बाद में उसके द्वारा दोनों को 5 लाख दो बार और 10 लाख एक बार दिए गए. जिसके बाद भी वह दोनों उसे डराने लगे. पीड़ित का आरोप है कि 12 मार्च 2024 को बहू का भाई उसके घर मॉडल कॉलोनी पहुंचा और पैसों की डिमांड करने लगा. जिसके बाद पीड़ित ने उसे 10 लाख रुपए दिए. आरोप है कि इस दौरान बहू के भाई ने कहा कि उन्होंने बहन की शादी पैसे ऐंठने के लिए की है. पीड़िता ने बताया कि इस सब में उनके पिता का भी हाथ है. आरोपी अभी भी उनसे पैसों की डिमांड कर रहे हैं. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
- डिजिटल अरेस्ट गिरोह का 'मुखिया' हुआ गिरफ्तार, 45 लाख की ठगी में गया जेल, STF ने किया चौंकाने वाला खुलासा
- साइबर ठगों ने मर्चेंट नेवी के अधिकारी को 24 घंटे किया डिजिटल अरेस्ट, लाखों रुपए की ठगी
- क्या है डिजिटल अरेस्ट, जिसमें फोन कॉल काट नहीं पाते लोग? इससे कैसे रहें सुरक्षित? जानें
- साइबर ठगी का नया तरीका 'डिजिटल अरेस्ट', हल्द्वानी का सॉफ्टवेयर इंजीनियर आया झांसे में, लगा एक लाख का चूना