ETV Bharat / state

पलामू में पुलिस ने बरामद किया युवती का कंकाल, पिछले 25 दिनों से थी गायब - Police recovered skeleton - POLICE RECOVERED SKELETON

Police recovered skeleton of girl in Palamu. पलामू के छत्तरपुर में पुलिस ने जंगल से एक लड़की का कंकाल बरामद किया है. माना जा रहा है कि ये कंकाल उस लड़की का है जो पिछले 25 दिनों से अपने घर से गायब थी. मामले में पुलिस छानबीन कर रही है.

POLICE RECOVERED SKELETON
छत्तरपुर थाना (फोटो- ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : May 9, 2024, 10:49 PM IST

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के भौंराहा जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक लड़की का कंकाल बरामद किया है. गांव से कुछ दूर स्थित पहाड़ के जंगल से लड़की का कंकाल बरामद किया गया है.

सूत्रों के अनुसार युवती का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे. इसी के कारण करीब 25 दिन पर घर में झगड़ा हुआ. जिसके बाद लड़की अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर घर से निकल गई. लेकिन जब वह अपने बताए गए रिश्तेदार के घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद जब लड़की के परिजनों को उसका पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

इसी बीच गांव वाले गुरुवार सुबह जब भौरंहा जंगल में मवेशी चराने गए थे तो एक कंकाल देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. लड़की के कपड़ों और बाकी जांच के बाद पता चला कि लड़की पास के गांव की ही है, जो कुछ दिन पहले से गायब थी.

छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने गांव वालों से कंकाल की शिनाख्त करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि कंकाल देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 दिन पहले लड़की ने आत्महत्या की होगी. मामले में पुलिस पूरी तरह जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई कर रही है.

पलामू: जिले के छत्तरपुर थाना क्षेत्र के भौंराहा जंगल से गुरुवार को पुलिस ने एक लड़की का कंकाल बरामद किया है. गांव से कुछ दूर स्थित पहाड़ के जंगल से लड़की का कंकाल बरामद किया गया है.

सूत्रों के अनुसार युवती का किसी लड़के के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था, जिसका परिवार वाले विरोध कर रहे थे. इसी के कारण करीब 25 दिन पर घर में झगड़ा हुआ. जिसके बाद लड़की अपने रिश्तेदार के घर जाने की बात कह कर घर से निकल गई. लेकिन जब वह अपने बताए गए रिश्तेदार के घर नहीं पहुंची तो परिवार वालों ने उसकी खोजबीन शुरू की. काफी ढूंढने के बाद जब लड़की के परिजनों को उसका पता नहीं चला तो उन्होंने पुलिस को भी इसकी सूचना दी.

इसी बीच गांव वाले गुरुवार सुबह जब भौरंहा जंगल में मवेशी चराने गए थे तो एक कंकाल देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी सूचना पंचायत के मुखिया को दी. मुखिया ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. लड़की के कपड़ों और बाकी जांच के बाद पता चला कि लड़की पास के गांव की ही है, जो कुछ दिन पहले से गायब थी.

छत्तरपुर थाना प्रभारी राजेश रंजन ने घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया इसके साथ ही उन्होंने गांव वालों से कंकाल की शिनाख्त करने के लिए कहा. उन्होंने बताया कि कंकाल देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि 25 दिन पहले लड़की ने आत्महत्या की होगी. मामले में पुलिस पूरी तरह जांच पड़ताल और आगे की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें:

प्रेमिका का शव लेकर प्रेमी पहुंचा उसके घर... और फिर! जानिए, क्या है लव और लाश का माजरा - Murder in Gumla

लड़की की गला रेतकर हत्या, पास ही जख्मी अवस्था में बेसुध पड़ा मिला लड़का, पुलिस को युवक पर शक - Girl murdered in Dhanbad

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.