साहिबगंज: लोकसभा चुनाव को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू होते ही जिले का पुलिस महकमा हरकत में आ गया है. बॉर्डर सील किया जा रहा है. नौका घाटों पर बिहार और पश्चिम बंगाल से आने वाले वाहनों और लोगों पर नजर रखी जा रही है. इस बीच शुक्रवार को जांच के दौरान साहिबगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली.
राजमहल के फेरी नौका घाट पर पश्चिम बंगाल से आने वाले यात्रियों की चेकिंग के दौरान सूटकेस में 35 से 40 किलो गांजा बरामद किया गया. इस बीच शहर के नगर थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के पास से 95 हजार रुपये और दूसरे व्यक्ति के पास से 16 मोबाइल फोन और 50 हजार रुपये बरामद किये गये. जांच चल रही है. लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है.
अवैध गांजा की बड़ी खेप जब्त
आपको बता दें कि शुक्रवार को जांच के दौरान पुलिस ने राजमहल थाना क्षेत्र के फेरी घाट पर अवैध गांजा की बड़ी खेप जब्त की थी. पश्चिम बंगाल के मानिकचक घाट से एक व्यक्ति 11:30 बजे राजमहल के फेरी घाट पहुंचा. इसी दौरान जब प्रतिनियुक्त दंडाधिकारी पुलिस बल ने उसे सूटकेस जांचने के लिए रोका तो उसने सूटकेस एक तरफ रख दिया और कहा कि चाबी मेरे परिवार के पास है, मैं चाबी लेकर आता हूं.
जब काफी देर तक वह व्यक्ति नहीं पहुंचा तो पुलिस को शक हुआ, जिसके बाद सूटकेस को तोड़ा गया. सूटकेस में भारी मात्रा में गांजा था. जिसके पैकेट बनाकर चार-पांच बंडल रखे गए थे. मौके पर मौजूद अधिकारी ने तुरंत इसकी सूचना थाना प्रभारी गुलाम सरवर को दी. इधर, सूचना मिलते ही थाना प्रभारी गुलाम सरवर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की, हालांकि उक्त गांजा तस्कर मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस तस्कर को पकड़ने के लिए इलाके में छापेमारी कर रही है.
"जल्द ही आरोपियों को पकड़कर गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा. अनुमान है कि उस सूटकेस में करीब 35 से 40 किलो गांजा था. जिसकी कीमत लाखों में बताई जा रही है." - गुलाम सरवर, थाना प्रभारी
यह भी पढ़ें: गोड्डा में ब्राउन शुगर के साथ चार तस्कर गिरफ्तार, अवैध शराब लदी पिकअप वैन भी जब्त - Four Smugglers Arrested
यह भी पढ़ें: "दादी गांजा पी रहे कोई दिक्कत तो नहीं", यह पूछ दो युवकों ने बुजुर्ग महिला को गोली मारी
यह भी पढ़ें: रांची पुलिस को नशे के सौदागरों के खिलाफ मिली सफलता, 15 किलो गांजा के साथ तस्कर गिरफ्तार