ETV Bharat / state

टोंटो पुलिस को सफलताः मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गए डेटोनेटर बरामद, पुलिस ने किया नष्ट - Police recovered detonators

Tonto police recovered detonators. पश्चिमी सिंहभूम के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गये डेटोनेटर को पुलिस ने बरामद कर लिया है. पिछले साल नक्सलियों के द्वारा ये लूट की गयी थी. जिनकी संख्या करीब आठ हजार की थी.

Police recovered detonators looted from Merelgada warehouse in West Singhbhum
पश्चिमी सिंहभूम जिला की टोंटो पुलिस ने मेरेलगड़ा से नक्सलियों द्वारा लूटे गये डेटोनेटर को बरामद किया
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Apr 25, 2024, 10:33 PM IST

चाईबासा: कोल्हान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पिछले साल नक्सलियों के द्वारा बड़ाजामदा ओपी के बालजोड़ी और नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गए 7 हजार 750 पीस डेटोनेटर को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बरामद किए गए विस्फोटक को उसी स्थान पर बीडीडीएस टीम की मदद से नष्ट कर दिया गया है.

बता दें कि वर्ष 2023 में रामनवमी पर्व के दौरान 30 मार्च 2023 की रात्रि में बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी और नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से नक्सलियों द्वारा कुल 7750 पीस डेटोनेटर लूटी गयी थी. जिसके बाद नक्सलियों के द्वारा लूटे गये डेटोनेटर को कोल्हान क्षेत्र में किसी स्थान पर छुपाकर रखने की बात प्रकाश में आयी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लूटे गये डेटोनेटर को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल क्षेत्र में रखा गया है.

इसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गयी. इस सर्च अभियान संचालन के क्रम में गुरुवार को गोईलकेरा और टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के पास जंगल में जमीन में गाड़कर रखे गये पानी की टंकी बरामद की गयी. इस बड़ी पानी टंकी में कुल 35 बोरियों में 7 हजार 050 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया.

इसके बाद इन सभी डेटोनेटर को टंकी से निकाला गया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से सभी विनिष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम के द्वारा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

चाईबासा: कोल्हान में पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है. पिछले साल नक्सलियों के द्वारा बड़ाजामदा ओपी के बालजोड़ी और नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से लूटे गए 7 हजार 750 पीस डेटोनेटर को बरामद करने में पुलिस को सफलता मिली है. सुरक्षा की दृष्टिकोण से बरामद किए गए विस्फोटक को उसी स्थान पर बीडीडीएस टीम की मदद से नष्ट कर दिया गया है.

बता दें कि वर्ष 2023 में रामनवमी पर्व के दौरान 30 मार्च 2023 की रात्रि में बड़ाजामदा ओपी क्षेत्र के बालजोड़ी और नोवामुंडी थाना क्षेत्र के मेरेलगड़ा विस्फोटक भंडारगृह से नक्सलियों द्वारा कुल 7750 पीस डेटोनेटर लूटी गयी थी. जिसके बाद नक्सलियों के द्वारा लूटे गये डेटोनेटर को कोल्हान क्षेत्र में किसी स्थान पर छुपाकर रखने की बात प्रकाश में आयी थी. इसी क्रम में पुलिस को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भाकपा माओवादी नक्सलियों द्वारा कोल्हान क्षेत्र में लूटे गये डेटोनेटर को टोन्टो थानान्तर्गत वनग्राम राजाबासा के समीप जंगल क्षेत्र में रखा गया है.

इसी सूचना के सत्यापन और आवश्यक कार्रवाई के लिए एक संयुक्त अभियान दल का गठन किया गया और सर्च ऑपरेशन की शुरुआत की गयी. इस सर्च अभियान संचालन के क्रम में गुरुवार को गोईलकेरा और टोंटो थाना के सीमावर्ती क्षेत्र वनग्राम राजाबासा के पास जंगल में जमीन में गाड़कर रखे गये पानी की टंकी बरामद की गयी. इस बड़ी पानी टंकी में कुल 35 बोरियों में 7 हजार 050 पीस नॉन इलेक्ट्रिक डेटोनेटर बरामद किया गया.

इसके बाद इन सभी डेटोनेटर को टंकी से निकाला गया और सुरक्षा के दृष्टिकोण से जंगल में ही सुरक्षित स्थान पर बम निरोधक दस्ता की सहायता से सभी विनिष्ट किया गया. इसके अलावा पुलिस और सुरक्षा बलों की टीम के द्वारा इलाके में नक्सल विरोधी अभियान जारी है.

इसे भी पढ़ें- चुनाव से पहले पहले चाईबासा पुलिस ने 15 किलो का आईईडी किया बरामद, नक्सलियों की बड़ी साजिश को किया नाकाम - IED bomb recovered in Chaibasa

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में दो पीएलएफआई चढ़े पुलिस के हत्थे, AK 47 राइफल सहित कारतूस बरामद - Two Naxalite Arrested in Chaibasa

इसे भी पढ़ें- चाईबासा में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के प्लान को किया नाकाम, 3 आईईडी बरामद कर किया नष्ट - Security forces destroyed 3 IED

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.