ETV Bharat / state

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने लगाया था केन बम, किया गया डिफ्यूज

Cane bomb recovered in Latehar. लातेहार में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों ने केन बम लगाया था, जिसे डिफ्यूज कर दिया गया है.

Cane bomb recovered in Latehar
Cane bomb recovered in Latehar
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jan 30, 2024, 4:48 PM IST

केन बम को किया गया डिफ्यूज

लातेहार: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदुप जंगल के पास लैंड माइंस लगाया गया था. परंतु सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को मिली गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजना को ध्वस्त करते हुए बम को निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल, मंगलवार को सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदुप के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया है. सूचना मिलने के बाद कमांडेंट ने लातेहार एसपी अंजनी अंजन के साथ इस संबंध में वार्ता की और नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की योजना बनाई. सुरक्षा बलों ने जंगल में जब छापामारी आरंभ की तो जंगल में एक स्थान पर पुलिस को कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई. उस स्थान पर जब जांच की गई तो जमीन में दबा हुआ लगभग 5 किलोग्राम का केन बम बरामद हुआ. सुरक्षा बलों ने केन बम को जमीन से बाहर निकाला. उसके बाद सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता के द्वारा केन बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी योजना: इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया है. इस सूचना के बाद इनपुट के आधार पर छापामारी की गई. जहां लगभग 5 किलोग्राम वजन का केन बम बरामद हुआ. बरामद बम को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

काफी कमजोर हो गए हैं नक्सली: लातेहार का इलाके में जहां कभी नक्सलियों का वर्चस्व हुआ करता था वहां अब नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. बचे हुए नक्सली इसी प्रकार जंगल में भटक रहे हैं. नक्सलियों के द्वारा कभी-कभी छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया जाता है. नक्सलियों के मंसूबे को एक बार फिर से सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है.

केन बम को किया गया डिफ्यूज

लातेहार: सुरक्षा बलों ने नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे पर पानी फेर दिया. नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदुप जंगल के पास लैंड माइंस लगाया गया था. परंतु सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को मिली गुप्त सूचना पर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की योजना को ध्वस्त करते हुए बम को निष्क्रिय कर दिया.

दरअसल, मंगलवार को सीआरपीएफ 11 बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी को गुप्त सूचना मिली थी कि लातेहार जिले के बरवाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत सैदुप के जंगल में नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया है. सूचना मिलने के बाद कमांडेंट ने लातेहार एसपी अंजनी अंजन के साथ इस संबंध में वार्ता की और नक्सलियों के खिलाफ छापामारी की योजना बनाई. सुरक्षा बलों ने जंगल में जब छापामारी आरंभ की तो जंगल में एक स्थान पर पुलिस को कुछ संदिग्ध वस्तुएं बरामद हुई. उस स्थान पर जब जांच की गई तो जमीन में दबा हुआ लगभग 5 किलोग्राम का केन बम बरामद हुआ. सुरक्षा बलों ने केन बम को जमीन से बाहर निकाला. उसके बाद सीआरपीएफ के बम निरोधक दस्ता के द्वारा केन बम को विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया.

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की थी योजना: इधर, इस संबंध में जानकारी देते हुए सीआरपीएफ 11वीं बटालियन के कमांडेंट वेद प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि नक्सलियों के द्वारा सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए बम प्लांट किया गया है. इस सूचना के बाद इनपुट के आधार पर छापामारी की गई. जहां लगभग 5 किलोग्राम वजन का केन बम बरामद हुआ. बरामद बम को जंगल में ही विस्फोट कर निष्क्रिय कर दिया गया. उन्होंने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है.

काफी कमजोर हो गए हैं नक्सली: लातेहार का इलाके में जहां कभी नक्सलियों का वर्चस्व हुआ करता था वहां अब नक्सली काफी कमजोर हो गए हैं. बचे हुए नक्सली इसी प्रकार जंगल में भटक रहे हैं. नक्सलियों के द्वारा कभी-कभी छिटपुट घटनाओं को अंजाम देकर अपनी उपस्थिति दर्ज करने का प्रयास किया जाता है. नक्सलियों के मंसूबे को एक बार फिर से सुरक्षा बलों ने ध्वस्त कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

नक्सलियों के नापाक मंसूबे पर फिरा पानी, 5 किलो का आईईडी बम बरामद

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाया गया 7 किलो का आईईडी बम बरामद, जंगल में ही किया गया नष्ट

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की नक्सलियों की साजिश विफल, तीन किलो का आईईडी बम बरामद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.