ETV Bharat / state

सीएम के हेलीकॉप्टर के चक्कर में पड़े डंडे, ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा, सुरक्षा बलों ने किया बल प्रयोग - police rained batons in Chirmiri - POLICE RAINED BATONS IN CHIRMIRI

police rained batons in Chirmiri चिरमिरी के खड़गवां में सीएम विष्णुदेव साय की सभा में हंगामा हो गया.ग्रामीणों ने हेलीकॉप्टर देखने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया.जिसके बाद पुलिस ने ग्रामीणों पर डंडे बरसाए.इस घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है.

Ruckus in CM vishnudeo sai meeting in Chirmiri
ग्रामीणों से मंत्री ने मांगी माफी (Etv Bharat Chhattisgarh)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : May 4, 2024, 7:53 PM IST

सीएम के हेलीकॉप्टर के चक्कर में पड़े डंडे (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा के जनपद पंचायत खड़गवां में सीएम विष्णुदेव साय की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई.जिसके बाद पुलिस ने विवाद कर रहे ग्रामीणों पर लाठियां भांजी.इस घटना के बाद मौके पर पहुंच स्थानीय विधायक और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लोगों से माफी मांगी.


सीएम की सभा में लाठी चार्ज : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जनसभा जिले के हर क्षेत्र में हो रही है. शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनपद पंचायत खड़गवां में मुख्यमंत्री का जनसभा का आयोजन हुआ था. वहीं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव के ग्रामीण हेलीपैड जा रहे थे. तभी प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसाएं. कई ग्रामीणों को इसके कारण चोट भी आई है.इस दौरान भीड़ के बीच महिलाएं भी मौजूद थीं.

Ruckus in CM vishnudeo sai meeting in Chirmiri
सुरक्षा बलों ने किया बल प्रयोग (Etv Bharat Chhattisgarh)

हेलीकॉप्टर देखने गए ग्रामीणों पर बरसे डंडे : इस दौरान जब ग्रामीणों ने डंडे मारे जाने का विरोध किया तो बात मंत्री तक पहुंची.जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ग्रामीणों के बीच में पहुंचे और सभी से घटना के लिए माफी मांगी.लेकिन इस घटना के बाद अब ग्रामीणों ने वोटिंग को लेकर बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीण सुखित सिंह ने बताया कि गांव के जितने भी ग्रामीण थे सब हेलीकॉप्टर देखने के लिए हेलीपैड की ओर जा रहे थे. तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका.लेकिन ग्रामीण नहीं माने.इसी दौरान कई ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे.जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसा दिए.

गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं का हंगामा, स्वीप कार्यक्रम में जाने से रोकने पर खोला मोर्चा

सीएम के हेलीकॉप्टर के चक्कर में पड़े डंडे (Etv Bharat Chhattisgarh)

मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर : कोरबा लोकसभा के जनपद पंचायत खड़गवां में सीएम विष्णुदेव साय की सभा में भीड़ बेकाबू हो गई.जिसके बाद पुलिस ने विवाद कर रहे ग्रामीणों पर लाठियां भांजी.इस घटना के बाद मौके पर पहुंच स्थानीय विधायक और मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने लोगों से माफी मांगी.


सीएम की सभा में लाठी चार्ज : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री की जनसभा जिले के हर क्षेत्र में हो रही है. शनिवार को मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर के जनपद पंचायत खड़गवां में मुख्यमंत्री का जनसभा का आयोजन हुआ था. वहीं मुख्यमंत्री के हेलीकॉप्टर को देखने के लिए गांव के ग्रामीण हेलीपैड जा रहे थे. तभी प्रशासन की ओर से सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसाएं. कई ग्रामीणों को इसके कारण चोट भी आई है.इस दौरान भीड़ के बीच महिलाएं भी मौजूद थीं.

Ruckus in CM vishnudeo sai meeting in Chirmiri
सुरक्षा बलों ने किया बल प्रयोग (Etv Bharat Chhattisgarh)

हेलीकॉप्टर देखने गए ग्रामीणों पर बरसे डंडे : इस दौरान जब ग्रामीणों ने डंडे मारे जाने का विरोध किया तो बात मंत्री तक पहुंची.जिसके बाद स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ग्रामीणों के बीच में पहुंचे और सभी से घटना के लिए माफी मांगी.लेकिन इस घटना के बाद अब ग्रामीणों ने वोटिंग को लेकर बहिष्कार करने की बात कही है. ग्रामीण सुखित सिंह ने बताया कि गांव के जितने भी ग्रामीण थे सब हेलीकॉप्टर देखने के लिए हेलीपैड की ओर जा रहे थे. तभी सुरक्षा बलों ने उन्हें रोका.लेकिन ग्रामीण नहीं माने.इसी दौरान कई ग्रामीणों ने सुरक्षा घेरा तोड़ा और हेलीकॉप्टर के पास पहुंचे.जिसके बाद सुरक्षा बलों ने ग्रामीणों पर डंडे बरसा दिए.

गुरुघासीदास सेंट्रल यूनिवर्सिटी की छात्राओं का हंगामा, स्वीप कार्यक्रम में जाने से रोकने पर खोला मोर्चा

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.