कानपुर: कानपुर के हनुमंत विहार थानाक्षेत्र अंतर्गत स्थित एक प्लॉट पर पुलिस ने छापेमारी कर नकली पेंट बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया है. हनुमंत विहार पुलिस ने मौके से प्रतिष्ठित पेंट फैक्ट्री के नकली स्टिकर्स, ढक्कन समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है. पुलिस की छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गए. पुलिस ने दो कर्मचारियों को हिरासत में लेकर लाखों का माल बरामद किया है.
कानपुर साउथ के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली के मयूर विहार के रहने वाले अभिषेक एशियन पेंट्स में कार्यरत है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया, कि पिछले काफी समय से कानपुर साउथ के अर्रा क्षेत्र में एक प्रतिष्ठित कंपनी का नकली पेंट बना कर बेचने की सूचनाएं मिल रही थीं. जिसकी शिकायत कंपनी के कर्मचारी अनुज कुमार सिंह ने कानपुर के हनुमंत विहार पुलिस से की.
इसे भी पढ़े-कुशीनगर में सैक्स रैकेट का खुलासा, होटल में छापेमारी कर तीन को किया गिरफ्तार
वही, सूचना पर मंगलवार दोपहर हनुमंत विहार पुलिस ने बंशी विहार अर्रा रोड स्थित सिंह द्वार के पास वैद्यनाथ इंडस्ट्री में छापेमारी कर नकली पेंट फैक्ट्री का खुलासा किया. इस छापेमारी से फैक्ट्री में हड़कंप मच गया, इस दौरान फैक्ट्री संचालक मौके से फरार हो गया. पुलिस दो कर्मचारी अभिनव श्रीवास्तव और अमन कुमार सहगल को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
हनुमंत विहार थाना अध्यक्ष उदय प्रताप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया, कि उन्नाव गुलरिया निवासी ऋषभ बाजपेई फैक्ट्री संचालक है. छापेमारी के दौरान संचालक मौके से फरार हो गया. थाना अध्यक्ष ने बताया, कि मौके से पुलिस ने भारी मात्रा में नकली पेंट से भरी बाल्टियां, कंपनी के नकली स्टीकर्स, ढक्कन, फर्जी प्राइज स्टीकर्स और हैंडल बरामद किए है. फैक्ट्री से नकली पेंट भरी 120 और 67 खाली बाल्टियां बरामद की गई है. वही आरोपी के खिलाफ वर्ष 2022 में साउथ के बिधनू थानाक्षेत्र में भी नकली पेंट बनाने पर धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया गया था.