कोटा. कोटा में बीते दिनों दादाबाड़ी थाना इलाके में स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार के मामले का पुलिस ने पर्दाफाश किया था. इस मामले में सात महिलाओं सहित 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया था, जिसमें अधिकांश महिलाएं कोटा व आसपास के इलाकों की रहने वाली थी. वहीं, स्पा सेंटर की आड़ में देह व्यापार चल रहा था. उस वाकया के बाद से ही कोटा शहर पुलिस सतर्क हो गई है और स्पा सेंटरों पर निगरानी रखी जा रही है. इसी कड़ी में रविवार को गुमानपुरा थाना पुलिस ने दो स्पा सेंटरों पर दबिश दी, जहां से डेढ़ दर्जन से अधिक महिलाएं, संचालक और ग्राहकों को हिरासत में लिया गया और सभी को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया. इधर, कार्रवाई के दौरान स्पा पार्लरों के बाहर भारी संख्या में लोग एकत्रित थे.
गुमानपुरा थानाधिकारी भूपेंद्र सिंह ने बताया कि पिछले केस से सबक लेते हुए पुलिस ने स्पा सेंटरों पर निगरानी बढ़ा दी है. इसी के तहत रविवार को मल्टीपरपज स्कूल के सामने व रावतभाटा रोड स्थित एक स्पा सेंटर पर कार्रवाई की गई. उन्होंने बताया कि इस स्पा पार्लर में युवकों को बुलाया जाता था. वहीं, कार्रवाई के दौरान पार्लर में मौजूद सभी लोगों को पूछताछ के लिए थाने लाया गया है.
इसे भी पढ़ें - स्पा सेंटर की आड़ में चल रहा था वेश्यावृत्ति का धंधा...पुलिस ने 5 युवतियों और एक ग्राहक को दबोचा
थानाधिकारी ने बताया कि ये कार्रवाई बोगस ग्राहक के रूप में नहीं थी. स्पा सेंटर पर कोई अनैतिक कार्य तो नहीं हो रहा है. इसकी जांच के लिए की गई थी. फिलहाल ऐसा कुछ नहीं मिला है, लेकिन इस मामले में संभावना है कि देह व्यापार स्पा पार्लर की आड़ में किया जा रहा हो. इस तरह के स्पा सेंटर पर आगे भी दबिश देकर जांच पड़ताल की जाएगी. इस तरह के अनैतिक कार्य को पूरी तरह से शहर से बंद करवाया जाएगा.