पानीपत: हरियाणा के पानीपत में पुलिस को स्पा सेंटरों में देह व्यापार की शिकायत मिल रही थी. सूचना के आधार पर पुलिस ने शुक्रवार को स्पा सेंटर पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस को मौके से 5 युवतियां मिली. पुलिस ने बताया कि अंसल व सेक्टर-13-17 में 5 स्पा सेंटर चल रहे हैं. लेकिन देह व्यापार के कोई सबूत नहीं मिले हैं. वहीं, पुलिस ने सेंटर संचालकों को कड़ी हिदायतें दी है.
सेक्टर-13,17 व अंसल में पुलिस ने 5 स्पा सेंटर का निरीक्षण किया. शिकायत थी कि इन स्पा सेंटरों में देह व्यापार होता है. यहां 5 युवतियां मिली. इनसे पूछताछ की गई और उनके घर के पते पूछे गए. पुलिस को लगातार यहां देह व्पापार होने की शिकायत मिल रही थी. पिछलेएख साल से इन स्पा सेंटरों में लगातार रेड की जा रही थी.
वहीं, डीएसपी सतीश वत्स ने बताया कि लोगों ने शिकायत दी थी कि अंसल स्थित स्पा सेंटर में देह व्यापार होता है. लोगों की शिकायत थी कि अंसल का महौल खराब हो रहा है. यहां से लोगों का निकलना भी मुश्किल हो रहा है. इसी शिकायत पर वह महिला थाना पुलिस व सेक्टर-13,17 थाना पुलिस को लेकर यहां पांच स्पा सेंटरों का निरीक्षण किया गया. यहां उन्हें 5 युवतियां मिली हैं. यहां कोई लड़का नहीं मिला. उन्हें देह व्यापार के कोई सबूत नहीं मिले. स्पा सेंटर संचालकों को कड़ी हिदायतें दी गई हैं.
ये भी पढ़ें:
ये भी पढ़ें: