ETV Bharat / state

गिरिडीह जेल में छापेमारी, 25 पदाधिकारी के साथ 115 जवानों ने खंगाले 21 वार्ड - POLICE RAID IN GIRIDIH JAIL

गिरिडीह जेल में पुलिस ने छापेमारी की. इस दौरान अस्पताल वार्ड के साथ-साथ 21 अन्य वार्डों को भी खंगाले गए.

police-raid-in-giridih-jail
जेल के बाहर मौजूद पुलिस अधिकारी (ETV BHARAT)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 30, 2024, 11:45 AM IST

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सुरक्षा पर पैनी नजर रखे हुए है. सीमा इलाका हो या हाइवे सभी जगह पर विशेष टीम जांच कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में गिरिडीह केंद्रीय जेल में छापा मारा गया. यहां डीसी-एसपी के साथ 25 पदाधिकारी और 115 जवान कारा के अंदर पहुंचे और सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड के अलावा महिला वार्ड को खंगाला गया. इस दौरान कारा के अंदर अवस्थित अस्पताल को भी खंगालने का काम किया गया.

दो घंटे तक चली छानबीन

जेल के अंदर सुबह 6 बजे ही प्रशासन की टीम पहुंच गई. सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक वार्डों को खंगालने का काम किया गया. छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान खैनी और गुटखा के अलावा किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

छापेमारी टीम में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद के अलावा ताराटांड, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित नशीली दवाई की हो रही थी बिक्री, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

गिरिडीह: विधानसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन सुरक्षा पर पैनी नजर रखे हुए है. सीमा इलाका हो या हाइवे सभी जगह पर विशेष टीम जांच कर रही है. इसी कड़ी में बुधवार की सुबह जिलाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा और एसपी डॉ बिमल कुमार की अगुवाई में गिरिडीह केंद्रीय जेल में छापा मारा गया. यहां डीसी-एसपी के साथ 25 पदाधिकारी और 115 जवान कारा के अंदर पहुंचे और सभी पांच ब्लॉक के 20 वार्ड के अलावा महिला वार्ड को खंगाला गया. इस दौरान कारा के अंदर अवस्थित अस्पताल को भी खंगालने का काम किया गया.

दो घंटे तक चली छानबीन

जेल के अंदर सुबह 6 बजे ही प्रशासन की टीम पहुंच गई. सुबह 6 बजे से लेकर 8 बजे तक वार्डों को खंगालने का काम किया गया. छापेमारी टीम में शामिल अधिकारियों ने बताया कि दो घंटे तक चले इस अभियान के दौरान खैनी और गुटखा के अलावा किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला है.

छापेमारी टीम में ये अधिकारी रहे मौजूद

इस छापेमारी में सदर अनुमंडल पदाधिकारी श्रीकांत विश्वपुते, डीएसपी वन नीरज कुमार सिंह, डीएसपी टू कौशर अली, एसडीपीओ सदर जीतबाहन उरांव, मुफ्फसिल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर श्याम किशोर महतो, नगर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर शैलेश प्रसाद के अलावा ताराटांड, गांडेय और अहिल्यापुर थाना के पदाधिकारी मौजूद थे.

ये भी पढ़ें: प्रतिबंधित नशीली दवाई की हो रही थी बिक्री, ड्रग इंस्पेक्टर ने मारा छापा, मामला दर्ज

ये भी पढ़ें: Jharkhand Assembly Elections 2024: रांची में कैश की सूचना के बाद निजी स्कूल की जांच, पुलिस एक्टिव

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.