ETV Bharat / state

खूंटी में पीएलएफआई सबजोनल कमांडर के गांव के साथ-साथ बहनोई के घर पुलिस की दबिश, सरेंडर करने की अपील - PLFI Naxalite

Police action against PLFI Naxalite. खूंटी में नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है. इसी कड़ी में पीएलएफआई सबजोनल कमांडर के घर के साथ साथ उसके बहनोई के यहां पुलिस ने छापा मारा है. जिला पुलिस ने परिजनों से कहा है कि वे नक्सली लंबू उर्फ राडूंग बोदरा को सरेंडर करने के लिए कहें.

Police raid at house of relative of PLFI Naxalite in Khunti
खूंटी में पीएलएफआई सबजोनल कमांडर के यहां पुलिस का छापा (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Aug 30, 2024, 12:00 PM IST

खूंटीः नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. संगठन के सबजोनल कमांडर से लेकर एरिया कमांडर के घरों तक पुलिस पहुंच रही है और उनके परिजनों से अपील कर रही है कि वो उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कहें. पुलिस इस बार नक्सलियों के सफाए की रणनीति के तहत काम कर रही है. पहले मुखयधारा से जुड़ने की अपील की जा रही है. इस अपील से अगर नक्सली पुलिस के सामने हथियार नहीं डालते हैं तो जल्द ही युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू होगी और पुलिस मुठभेड़ नक्सली में मारे जाएंगे.

खूंटी पुलिस ने विभिन्न कांडों के वांछित और पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के चाईबासा जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव जिकिलता स्थित घर और मुरहू थाना के गांव सोकोय में उसके बहनोई के घर पर एक साथ छापेमारी की. खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर हुई छापेमारी अभियान का नेतृत्व मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडवीन केरकेट्टा ने किया.

इस छापेमारी के दौरान पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा घर में नहीं मिला. लेकिन मौके पर पुलिस टीम ने कमांडर की दोनों पत्नियों को लंबू को यथाशीघ्र आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया. थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में परिजनों से कहा कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने को कहें नहीं तो सबसे पहले चल एवं अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी, उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा जाएगा. इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि विनोद कुमार, शंकर दयाल मेहता, सैट 117, जैप 3 के जवान शामिल रहे.

खूंटीः नक्सली संगठन पीएलएफआई के खिलाफ खूंटी पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है. संगठन के सबजोनल कमांडर से लेकर एरिया कमांडर के घरों तक पुलिस पहुंच रही है और उनके परिजनों से अपील कर रही है कि वो उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने के लिए कहें. पुलिस इस बार नक्सलियों के सफाए की रणनीति के तहत काम कर रही है. पहले मुखयधारा से जुड़ने की अपील की जा रही है. इस अपील से अगर नक्सली पुलिस के सामने हथियार नहीं डालते हैं तो जल्द ही युद्धस्तर पर कार्रवाई शुरू होगी और पुलिस मुठभेड़ नक्सली में मारे जाएंगे.

खूंटी पुलिस ने विभिन्न कांडों के वांछित और पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा के चाईबासा जिला के बंदगांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत गांव जिकिलता स्थित घर और मुरहू थाना के गांव सोकोय में उसके बहनोई के घर पर एक साथ छापेमारी की. खूंटी एसपी अमन कुमार के निर्देश पर हुई छापेमारी अभियान का नेतृत्व मुरहू थाना प्रभारी नायल गोडवीन केरकेट्टा ने किया.

इस छापेमारी के दौरान पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू उर्फ राडूंग बोदरा उर्फ टीरा बोदरा घर में नहीं मिला. लेकिन मौके पर पुलिस टीम ने कमांडर की दोनों पत्नियों को लंबू को यथाशीघ्र आत्मसमर्पण करने का आदेश दिया. थाना प्रभारी ने सख्त लहजे में परिजनों से कहा कि उन्हें मुख्यधारा से जुड़ने को कहें नहीं तो सबसे पहले चल एवं अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी, उसके बाद पुलिस मुठभेड़ में मारा जाएगा. इस छापेमारी टीम में थाना प्रभारी के अलावा पुअनि विनोद कुमार, शंकर दयाल मेहता, सैट 117, जैप 3 के जवान शामिल रहे.

इसे भी पढ़ें- ढोल-नगाड़े बजाते पीएलएफआई सबजोनल कमांडर लंबू के घर पहुंची पुलिस, पोस्टर चस्पाकर की सरेंडर की अपील - PLFI sub zonal commander Lambu

इसे भी पढ़ें- 30 से ज्यादा नक्सलियों के घर पहुंची पुलिस, एसपी बोले- आपराधिक गतिविधियों से रहे दूर, नहीं तो इस बार मारे जाओगे! - Naxalites Verification in khunti

इसे भी पढ़ें- 15 लाख के इनामी नक्सली मार्टिन केरकेट्टा के घर और ससुराल पर छापेमारी, जीजा को हिरासत में लेकर की जा रही पूछताछ - PLFI Naxalite Martin Kerketta

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.