ऋषिकेश: 22 जुलाई से शुरू हो रही नीलकंठ की कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों को पार्किंग की दिक्कत नहीं झेलनी पड़ेगी. इस बार पुलिस ने आईडीपीएल में बनने वाली पार्किंग के अलावा श्यामपुर नटराज बायपास मार्ग पर खांड गांव में भी 150 वाहनों की अतिरिक्त पार्किंग की व्यवस्था की है. जहां बिजली पानी और शौचालय की व्यवस्था करने के लिए संबंधित विभागों को कहा गया है.
दरअसल, जनपद देहरादून के एसएसपी अजय सिंह कावड़ यात्रा की व्यवस्थाओं को देखने के लिए ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था को आईडीपीएल और खांड गांव का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद नगर निगम के स्वर्ण जयंती सभागार में एसएसपी ने लक्ष्मण झूला मुनिकीरेती थाना पुलिस के साथ सामंजस्य स्थापित करने के लिए बैठक की. जिसमें शहर के जनप्रतिनिधियों को भी सुझाव लेने के लिए बुलाया गया. व्यापार में सबसे पहले पैदल आने वाले कावड़ियों को शहर से होते हुए नीलकंठ भेजने की मांग की.
सड़कों का चौड़ीकरण बरकरार रहे, इसके लिए अतिक्रमण हटाने के लिए भी कहा. रायवाला और नेपाली फार्म के बीच राजाजी टाइगर रिजर्व पार्क क्षेत्र में सत्यनारायण मंदिर के आसपास कांवड़ियों को नहीं रुकने देने की सलाह भी दी. वाद विवाद से बचने के लिए टेंपो चालकों को किराया सूची चस्पा करने के लिए भी बात कही. वहीं यात्रा कार्यालय में नोडल अधिकारी बैठाया जाएगा, जो हर तरीके से ट्रैफिक और अन्य व्यवस्थाओं पर नजर रखेंगे. रायवाला और नेपाली फार्म के बीच वन विभाग और पुलिस की क्विक रिस्पांस टीम एक्टिव रहेगी.
हरिद्वार की ओर से आने वाले कावड़ियों के वाहनों को आईडीपीएल पार्किंग में खड़ा कराया जाएगा. जबकि सहारनपुर और देहरादून से आने वाले कावड़ियों के वाहनों को खांड गांव की पार्किंग में भेजा जाएगा. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त पुलिस कर्मियों की तैनाती जगह-जगह की जाएगी.बैठक में मौजूद एसडीम कुमकुम जोशी ने बताया कि बिजली पानी शौचालय साफ सफाई की व्यवस्था को लेकर संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित कर दिया गया है.
पढ़ें-हरिद्वार में दिखी अनोखी कांवड़, हरियाणा के पूर्व CM चौधरी देवीलाल को किया समर्पित