नई दिल्ली/गाजियाबाद: दिल्ली मेरठ रोड पर कांवड़ियों की लेन में गाड़ी आने और तोड़फोड़ के मामले में पुलिस विभाग पर एक्शन लिया गया है. सोमवार सुबह कांवड़िये को टक्कर लगने के बाद पुलिस लिखी गाड़ी में तोड़फोड़ की गई थी. अब सिविल और ट्रैफिक पुलिस के 5 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड किया गया है. मामले में पुलिस कर्मियों की लापरवाही पाई गई है. वहीं गाड़ी चालक अवनीश त्यागी को सोमवार 29 जुलाई को गिरफ्तार कर लिया गया था.
चालक की लापरवाही के कारण कार रिजर्व लेन में आई
जानकारी के अनुसार मधुबन बापूधाम थाने में केस दर्ज किया गया है. एसीपी कविनगर की रिपोर्ट के बाद मधुबन बापूधाम थाने में तैनात एसआई रविंद्र चौहान, एसआई सुनील कुमार, कॉन्स्टेबल रश्मि के अलावा ट्रैफिक पुलिस के हेड कॉन्स्टेबल प्रदीप और अखिल को सस्पेंड किया गया है. इन पांचों की कांवड़ मार्ग पर ड्यूटी थी. जांच में सामने आया कि लापरवाही के कारण कार रिजर्व लेन में आ गई. जिस दौरान एक कांवड़िये को टक्कर लगने से कांवड़ खंडित हो गई. जिसके बाद उनका गुस्सा फूट पड़ा. नाराज कांवड़ियों ने गाड़ी के साथ तोड़-फोड़ की थी.
पिछले हफ्ते भी हुई थी तोड़फोड़ की घटना
इससे पहले 27 जुलाई की दोपहर को भी ऐसा ही एक मामला सामने आया था. जब गाजियाबाद के मुरादनगर के गांव के पास कांवड़ियों ने एक गाड़ी के साथ तोड़फोड़ की थी. साथ ही ड्राइवर को भी पीटा. बताया जा रहा है कि रावली रोड के निकट कार की टक्कर लगने से एक कांवड़िए की कांवड़ खंडित हो गई. इस बात से भड़के कांवड़ियों ने कार सवार को बाहर निकालकर पीटा और कार में भी तोड़फोड़ की. इतना ही नहीं कांवड़ियों ने कार को पलट भी दिया. करीब एक घंटे गुस्साए कावड़ियों ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर हंगामा किया.
शिवरात्रि तक रहेगा रूट डायवर्जन
2 तारीख को सावन की शिवरात्रि है. इसे लेकर गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस की तरफ से दूधेश्वर नाथ मंदिर के आसपास डायवर्जन किया गया है. जिससे कि मंदिर में आने वाले शिव भक्तों को किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. साथ ही अन्य लोग भी वैकल्पिक रास्तों से अपने गंतव्य तक पहुंच सकें. यातायात पुलिस द्वारा 31 जुलाई 2024 को रात्रि 12 बजे से 2 अगस्त रात्रि 12 बजे तक डाइवर्जन लागू किया गया है. इस अवधि में दो पहिया, तीन पहिया और अन्य सभी प्रकार के छोटे वाहनों का रूट डायवर्जन किया गया है.
यह भी पढ़ें- गाजियाबाद: कल रात से शिवरात्रि तक रहेगा रूट डायवर्जन, यहां देखें क्या है प्लान