पलामू: अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा अनुष्ठान को लेकर हाई अलर्ट जारी किया गया है. पलामू जिला प्रशासन ने किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील जारी की है. पलामू प्रमंडलीय मुख्यालय मेदिनीनगर में डीसी शशिरंजन और एसपी रीष्मा रमेशन के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. यह फ्लैग मार्च शहर के विभिन्न चौक चौराहों से घूमते हुए टाउन थाना तक पहुंचा. डीसी शशिरंजन ने कहा कि हाई अलर्ट जारी किया गया है.
पलामू के सभी इलाकों में फ्लैग मार्च निकाला गया है. संवेदनशील इलाकों में दंडाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती की गई है. आम लोगों से अफवाह पर ध्यान नहीं देने की अपील की गई है. पलामू एसपी रीष्मा रमेशन ने बताया कि कई इलाकों में अतिरिक्त बल की तैनाती की गई है, जवानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. अनुमंडल स्तर पर क्यूआरटी की टीम को रखा गया है. उन्होंने बताया कि एक नंबर जारी किया गया है, ताकि लोग किसी भी तरह का सूचना दे सकें. फ्लैग मार्च में प्रशिक्षु आईपीएस गौरव गोस्वामी, सदर एसडीएम और एसडीपीओ सुरजीत कुमार शामिल थे.
सोशल मीडिया पर बढ़ाई गई निगरानी: रामलला के प्राणप्रतिष्ठा को लेकर सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ा दी गयी है. हर व्हाट्सएप ग्रुप और सोशल मीडिया पर निगरानी को बढ़ाया गया है. पुलिस की स्पेशल टीम निगरानी कर रही है. पलामू के सभी 24 स्थान में अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है. चारों पुलिस अनुमंडल में एसडीपीओ लगातार पेट्रोलिंग कर रहे है. सभी थाना क्षेत्र में शांति समिति की बैठक की गई है.
ये भी पढ़ें:
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर राममय हुआ जामताड़ा, सुरक्षा को लेकर पुलिस अलर्ट