बलौदाबाजार: बलोदाबाजार आगजनी और तोड़फोड़ के मामले में जांच जारी है. अबतक 155 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है. बलौदाबाजार पुलिस का दावा है कि 10 जून को जो प्रदर्शन हुआ था उस दौरान कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव प्रदर्शन में शामिल थे. भिलाई नगर से विधायक देवेंद्र यादव को अब बलौदाबाजार कोतवाली पुलिस ने नोटिस भेजा है. नोटिस भेजकर कोतवाली पुलिस ने उनको 9 जून को जांच के लिए उपस्थित होने को कहा है.
पुलिस ने भेजा कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस: बलौदाबाजार में हुई हिंसा के बाद कांग्रेस लगातार ये कह रही है कि हिंसा में शामिल होने के झूठे आरोपों में लोगों को फंसाया जा रहा है. भिलाई नगर से कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव को नोटिस भेजे जाने पर अब सियासत गर्माएगी. कांग्रेस के बड़े नेता भी ये दावा कर चुके हैं कि बेवजह लोगों को गिरफ्तार कर डराया धमकाया जा रहा है. बलौदाबाजर हिंसा को लेकर कांग्रेस लगातार सरकार के खिलाफ मुखर भी रही है.
10 जून को हुई थी बलौदाबाजार में आगजनी और तोड़फोड़: 10 जून को प्रदर्शन के दौरान भीड़ में शामिल उपद्रवियों ने बलौदाबाजार कलेक्ट्रेट और एसपी दफ्तर को आग के हवाले कर दिया था. पुलिस ने घटना के बाद 20 जून तक इलाके में धारा 144 लागू रखी. घटना के बाद जांच के दौरान 155 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया. भीम आर्मी के सुप्रीमो और यूपी के नगीना सीट से सांसद चंद्रशेखर आजाद भी भाटापारा पहुंचे और सभा की.
सरकार ने लगाया है कांग्रेस पर आरोप: सरकार के मंत्री और विधायक पहले ही कह चुके हैं कि बलौदाबाजार हिंसा साजिश थी. हिंसा के पीछे राजनीतिक पार्टी से जुड़े नेताओं का हाथ रहा है. जांच के दौरान यूथ कांग्रेस से जुड़े कई नेता भी अबतक पकड़े जा चुके हैं.