देहरादून: आगामी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर दून पुलिस ने कमर कसी ली है. एसएसपी ने सभी अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों के संबंध में जानकारी ली .साथ ही सभी अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में लगातार भ्रमणशील रहकर चुनाव के मद्देनजर संवेदनशील मुद्दों पर नजर बनाये रखने के निर्देश दिए गए. चुनाव प्रक्रिया के दौरान बाधा उत्पन्न करने वाले अराजक तत्वों को चिन्हित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए. साथ ही जिला बदर की कार्रवाई भी करने को कहा.
एसएसपी ने दिए सख्त निर्देश: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि सभी थाना क्षेत्रों में ऐसे सभी व्यक्तियों को जो नियमित रूप से आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहते हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए उनकी सूची तैयार करने के निर्देश दिए. साथ ही उनके खिलाफ गुंडा एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए, उनकी जिला बदर की कार्रवाई करने को कहा. एसएसपी ने कहा कि गैंगस्टर एक्ट के तहत पंजीकृत मुकदमों की समीक्षा के दौरान ऐसे सभी आरोपियों जिनके खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई की जानी बाकी है, ऐसे सभी आरोपियों के खिलाफ और उनकी संपत्ति की जब्तीकरण की कार्रवाई प्राथमिकता के आधार पर की जाए.
पढ़ें-हल्द्वानी हिंसा में 5 हजार लोगों पर मुकदमा दर्ज, 19 नामजद में से 5 अरेस्ट, उपद्रवियों पर लगेगा NSA
चुनाव के लिए तैयार रहने को कहा: अलग-अलग माध्यमों से प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों की समीक्षा के दौरान 2 महीने से अधिक अवधि से लंबित प्रार्थना पत्रों के कारणों की जानकारी प्राप्त की गई. मौजूद अधिकारियों को उनका निस्तारण करने और प्रार्थना पत्रों को अनावश्यक रूप से लंबित न रखने के निर्देश दिए. उन्होंने चुनाव के दौरान विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए.