बालोतरा. अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बालोतरा पुलिस और डीएसटी जोधपुर ग्रामीण टीम ने संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. पुलिस ने अवैध डोडा पोस्त भरे एक ट्रक को जब्त किया है. ट्रक से 34 क्विंटल 38 किलोग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद किया गया है. अवैध डोडा पोस्त की अनुमानित कीमत करीब 1.70 करोड़ रुपए आंकी गई है.
पुलिस थाना मंडली और डीएसटी जोधपुर ग्रामीण की टीमों ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी के दौरान अवैध डोडा पोस्त से भरे ट्रक को जब्त करने में सफलता हासिल की है. मंडली थानाधिकारी महेश गोयल ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंदन कुंवरिया के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ की धरपकड़ को लेकर विशेष अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने बताया कि मंडली थाना पुलिस व डीएसटी टीम जोधपुर ग्रामीण की टीम ने 11 जून की रात्रि को संयुक्त रूप से बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि जोधपुर सीमा से परालिया की तरफ एक बंद बॉडी ट्रक आ रहा है, जिसमें अवैध मादक पदार्थ होने की पूर्ण संभावना है.
ट्रक चालक फरार : सूचना के बाद पर दोनों टीमों ने सरहद परालिया में विशेष नाकाबंदी की. नाकाबंदी के दौरान एक बंद बॉडी ट्रक ग्वालनाडा से परालिया तरफ आता हुआ दिखाई दिया. पुलिस की भनक लगते ही ट्रक चालक ट्रक को छोड़ अंधरे का फायदा उठाकर भाग गया. पुलिस ने ट्रक को चैक किया, तो उसमें भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त पाया गया. ट्रक से कुल 140 प्लास्टिक के कटटों में भरे हुए 34.38 क्विंटल अवैध डोडा पोस्त को पुलिस ने जब्त कर लिया है. उन्होंने बताया कि पुलिस ने अज्ञात तस्करों के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में प्रकरण दर्ज अग्रिम अनुसंधान शुरू कर दिया है.