देहरादून: लोकसभा चुनाव की तारीख का ऐलान होने के बाद देहरादून में आदर्श आचार संहिता का सख्ती से पालन कराए जाने को लेकर पुलिस ने कमर कस ली है. जनपद में 72 टीमें बनाकर अभियान चलाया गया. शस्त्रों के भौतिक सत्यापन का अभियान और पूरे जनपद में सार्वजनिक स्थानों से राजनीतिक दलों के पोस्टर, बैनर को अभियान चलाकर हटाया गया.साथ ही सघन वाहन चेकिंग कर वाहनों से अलग-अलग राजनीतिक दलों के नाम की पट्टिका और झंडे को हटाया गया.
एसएसपी अजय सिंह ने आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने, सरकारी संपत्तियों पर लगे राजनीतिक फ्लैक्सी बैनर और वाहनों में लगे राजनीतिक पार्टी के पट्टिका और झंडे को हटाने के लिए निर्देशित किया है. इसी क्रम में जनपद देहरादून के सभी थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता का पालन करने के लिए अलग-अलग स्थानों पर वाहन चेकिंग की गई.
वाहन चेकिंग के दौरान वाहनों पर लगे अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के वाहनों में पट्टिका और झंडे पाये जाने पर उन्हें हटाया गया. साथ ही थाना क्षेत्र के अंतर्गत सरकारी संपत्तियों पर लगे अलग-अलग राजनीतिक पार्टियों के पोस्टर और बैनरों को हटाया गया. वही थाना वसंत विहार पुलिस द्वारा क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में पैरामिलिट्री फोर्स एसएसबी ने शहर में फ्लैग मार्च निकाला.
साथ ही आम जन से चुनावों में निर्भीक व निष्पक्ष होकर अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की. एसएसपी अजय सिंह ने बताया कि आदर्श आचार संहिता के मद्देनजर जनपद के सभी थाना प्रभारियों को शस्त्र धारकों का भौतिक सत्यापन करने के लिए 72 पुलिस टीमों का गठन किया गया. साथ ही आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए हैं.
पढ़ें-