सवाई माधोपुर. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने कलेक्ट्रेट सभागार में प्रेस कांफ्रेंस करके चर्चित कौशल हत्याकांड का खुलासा किया. पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन अगरवाला ने बताया कि 30 जनवरी 2024 की रात को बहरावंडा कला थाना क्षेत्र के बिचपुरी मिश्रान गांव में कौशल जाट की हत्या कर दी गई थी. पुलिस हत्या के मुख्य आरोपी की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही थी. पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस की टीम ने कौशल की हत्या के मुख्य आरोपी दीपक बैरवा को सवाई माधोपुर बजरिया के टोंक बस स्टैंड से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पुलिस की ओर से आरोपी पर 15 हजार का इनाम भी घोषित था. आरोपी को पकड़ने के लिए 20 शहरों में आधा दर्जन पुलिस की अलग-अलग टीमों की ओर से दबिश दी जा रही थी. पुलिस के अथक प्रयास के बाद सोमवार को कौशल की हत्या के मुख्य आरोपी को पुलिस ने दबोच लिया.
इसे भी पढ़ें-धौलपुर में जमीन विवाद को लेकर युवक की हत्या, दो आरोपी गिरफ्तार
आपसी झगड़े में हुई थी हत्या : अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजवीर सिंह ने बताया की 30 जनवरी की रात को बैरवा समाज के लोग किशनगढ़ छार्रा से पास ही के गांव बिचपुरी मिश्रान भात के कार्यक्रम में गए हुए थे. कार्यक्रम में रात को खाना खाते समय दीपक और कौशल के बीच कहासुनी हुई और दोनों में मारपीट हो गई. झगड़े के दौरान कौशल को गंभीर चोट लगी, जिसे हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसके बाद ग्रामीणों ने हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए धरना प्रदर्शन भी किया था. एसपी के निर्देशन में पुलिस की आधा दर्जन टीम गठित की गई और हत्या के मुख्य आरोपी दीपक बैरवा को बजरिया स्थित टोंक बस स्टैंड से पकड़ने में सफलता हासिल की.