बाड़मेर. जिले में एक 15 वर्षीय नाबालिग दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. इस घटना से आहत होकर पीड़िता ने खुदकुशी करने का भी प्रयास किया, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. वहीं, पुलिस ने मंगलवार देर शाम को पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया है. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी हुई है.
यह है मामला : दरअसल, 6 अप्रैल को नाबालिग दोपहर के समय अपने पिता को टिफिन देने के लिए जा रही थी. इस दौरान आरोपी नाबालिग को बहला- फुसलाकर सुनसान जगह में बनी एक झोपड़ी में ले गया. इसके बाद आरोपी ने नाबालिग के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया और डरा धमका कर उसे घर छोड़कर फरार हो गया. इस घटना से आहत नाबालिग ने उसी शाम घर में खुदकुशी करने की कोशिश की. परिजनों ने नाबालिग को पहले नजदीक सीएचसी, फिर सांचौर और उसके बाद बाड़मेर जिला अस्पताल में भर्ती करवाया. यहां 8 अप्रैल को डॉक्टर ने बच्ची को देख बताया कि इसके साथ दुष्कर्म हुआ है, जिसके बाद यह पूरा मामला सामने आया.
इसे भी पढ़ें- नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म और हत्या की कोशिश, एक को 20 साल तो दूसरे को आजीवन कारावास की सजा - Bharatpur POCSO Court
सीईओ चौहटन को दी गई जांच : इस पूरे मामले को लेकर बाड़मेर के जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र सिंह मीणा ने जानकारी देते हुए बताया कि यह 6 अप्रैल को बाखासर थाना क्षेत्र की घटना है. विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है. बच्ची की तबीयत ठीक है.
![Keyword Cloud: * Enter here.. MINOR RAPE IN BARMER](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10-04-2024/21188951_jd.jpg)
आरोपी पेशे से वेटेनरी डॉक्टर : पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाने के साथ ही बयान भी दर्ज कर लिए है. उन्होंने बताया कि आरोपी का पीड़िता के घर आना जाना था और वह पेशे से वेटेनरी डॉक्टर बताया जा रहा है. हालांकि जांच के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा. फिलहाल पुलिस की अलग-अलग टीमें आरोपी की तलाश कर रही है. जल्द ही उसे दस्तयाब कर लिया जाएगा.