देहरादून: उत्तरकाशी में 1 दिसंबर यानि आज हिंदू संगठनों मे महापंचायत बुलाई है. हिंदू संगठनों की महापंचायत से पहले उत्तरकाशी पुलिस ने फ्लैग मार्च निकाला. इस दौरान पुलिस ने सभी को सुरक्षा का भरोसा दिया. साथ ही सभी से कानून व्यवस्था बनाये रखने की अपील की.
आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव प्रबल करने के लिए पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी, सरिता डोबाल के निर्देशन में जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया. पुलिस उपाधीक्षक बड़कोट सुरेन्द्र सिंह भण्डारी एवं पुलिस उपाधीक्षक विवेक कुमार के नेतृत्व में उत्तरकाशी पुलिस के अधिकारी/कर्मचारियों के द्वारा ज्ञानसू, जोशियाड़ा, मुख्य बाजार, हनुमान चौक, विश्वनाथ चौक, कोर्ट रोड, बस अड्डा, सब्जी मण्डी, भैरव चौक आदि स्थानों पर फ्लैग मार्च किया गया.
आम जनता में कानून एवं सुरक्षा का भाव प्रबल करने हेतु उत्तरकाशी पुलिस द्वारा आज जिला मुख्यालय उत्तरकाशी में फ्लैग मार्च निकाला गया।#FlageMarch pic.twitter.com/a8Jkn6dpKd
— Uttarkashi Police Uttarakhand (@UttarkashiPol) November 30, 2024
उत्तरकाशी जिले में 55 साल पुरानी मस्जिद है. इसे लेकर विवाद चल रहा है. कुछ महीने पहले हिंदू संगठन ने मस्जिद को अवैध बताया. जिसके बाद हिंदू संगठनों ने जनाक्रोश रैली निकाली. जनाक्रोश रैली के बाद उत्तरकाशी में तनाव का माहौल बन गया. जिसके बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए 8 नामजद और 200 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया. इसके बाद हालातों को देखते हुए दूसरे जिलों से फोर्स उत्तरकाशी बुलाई गई. शांति व्यवस्था को बनाये रखने के लिए पुलिस ने तब चप्पे-चप्पे पर निगरानी बढ़ा दी थी.
अब एक बार फिर हिंदू संगठन उत्तरकाशी में महापंचायत करने जा रहे हैं. जिसके लिए प्रशासन ने सशर्त मंजूरी दी है. इसी महापंचायत में हिस्सा लेने के लिए बीजेपी के फायरब्रांड हिंदूवादी नेता टी राजा भी उत्तरकाशी पहुंच सकते हैं. आज होने वाली महापंचायत को देखते हुए पुलिस भी एहतियात बरत रही है.
पढ़ें-कल उत्तरकाशी में हिंदू संगठनों की महापंचायत, फायर ब्रांड नेता टी राजा हो सकते हैं शामिल