ETV Bharat / state

अंजोरा में हुई डकैती का सुराग लगाने में पुलिस फेल, एमपी और राजस्थान बॉर्डर पर ताबड़तोड़ छापेमारी - robbery at house of timber merchant - ROBBERY AT HOUSE OF TIMBER MERCHANT

रसमड़ा में टिंबर मर्चेंट के घर डकैतों ने डकैती डाली और 35 तोला सोना लेकर चंपत हो गए. पुलिस के हाथ अबतक कोई सुराग नहीं लगा है. डकैतों की धरपकड़ के लिए सायबर सेल की टीम अब मध्य प्रदेश और राजस्थान के बॉर्डर एरिया इलाके में छापेमारी कर रही है.

robbery at house of timber merchant
डकैतों का नहीं मिला सुराग (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Jun 9, 2024, 5:06 PM IST

दुर्ग: अंजोरा थाना चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में टिंबर व्यापारी के घर पर डकैतों ने लूटपाट की. घटना के कई घंटे दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पुलिस सुराग की तलाश में लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में मध्यप्रदेश और राजस्थान के बार्डर के पास के बदमाश हो सकते हैं. पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बार्डर एरिया में छापेमारी कर रही है. पुलिस की सायबर सेल टीम भी एक्टिव है.

रसमड़ा डकैती कांड का अबतक नहीं हुआ खुलासा: डकैती कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस लगातार कोशिशों में जुटी है. पुलिस के हाथ अबतक एक भी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस लगातार घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी भी खंगाल रही है. पुलिस को कुछ वीडियो भी मुहैया हुए लेकिन उससे भी कोई सुराग बदमाशों का नहीं लग पाया है. पुलिस ने जरुर दावा किया है कि जल्द डकैतों को पकड़ लिया जाएगा.

''सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिले हैं उससे पता चला है कि पांच नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश व्यापारी के घर मेन डोर को तोड़कर घुसे थे. डकैती के दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.'' - हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम

पड़ोसी राज्य में पुलिस कर रही कैंप: पुलिस के आला अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि इस डकैती कांड में मध्यप्रदेश के धार, देवास या फिर झाबुआ के बदमाश शामिल हो सकते हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार इन जिलों में सायबर सेल की मदद से चार टीमें इन इलाकों में कैंप कर रही है.

दुर्ग में बेखौफ डकैतों ने टिंबर व्यापारी को बनाया निशाना, सोती रही रसमड़ा पुलिस - Robbery at timber merchant house
कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
बलरामपुर में साल 2023 की बड़ी घटनाएं, करोड़ों की बैंक डकैती से लेकर राजनीतिक उठापटक के नाम रहा ईयर

दुर्ग: अंजोरा थाना चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में टिंबर व्यापारी के घर पर डकैतों ने लूटपाट की. घटना के कई घंटे दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पुलिस सुराग की तलाश में लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में मध्यप्रदेश और राजस्थान के बार्डर के पास के बदमाश हो सकते हैं. पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बार्डर एरिया में छापेमारी कर रही है. पुलिस की सायबर सेल टीम भी एक्टिव है.

रसमड़ा डकैती कांड का अबतक नहीं हुआ खुलासा: डकैती कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस लगातार कोशिशों में जुटी है. पुलिस के हाथ अबतक एक भी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस लगातार घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी भी खंगाल रही है. पुलिस को कुछ वीडियो भी मुहैया हुए लेकिन उससे भी कोई सुराग बदमाशों का नहीं लग पाया है. पुलिस ने जरुर दावा किया है कि जल्द डकैतों को पकड़ लिया जाएगा.

''सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिले हैं उससे पता चला है कि पांच नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश व्यापारी के घर मेन डोर को तोड़कर घुसे थे. डकैती के दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.'' - हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम

पड़ोसी राज्य में पुलिस कर रही कैंप: पुलिस के आला अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि इस डकैती कांड में मध्यप्रदेश के धार, देवास या फिर झाबुआ के बदमाश शामिल हो सकते हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार इन जिलों में सायबर सेल की मदद से चार टीमें इन इलाकों में कैंप कर रही है.

दुर्ग में बेखौफ डकैतों ने टिंबर व्यापारी को बनाया निशाना, सोती रही रसमड़ा पुलिस - Robbery at timber merchant house
कोंडागांव में डकैती की योजना बनाते पांच डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
बलरामपुर में साल 2023 की बड़ी घटनाएं, करोड़ों की बैंक डकैती से लेकर राजनीतिक उठापटक के नाम रहा ईयर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.