दुर्ग: अंजोरा थाना चौकी क्षेत्र के रसमड़ा में टिंबर व्यापारी के घर पर डकैतों ने लूटपाट की. घटना के कई घंटे दिन बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ अबतक खाली हैं. पुलिस सुराग की तलाश में लगातार सीसीटीवी खंगाल रही है. पुलिस को शक है कि वारदात को अंजाम देने में मध्यप्रदेश और राजस्थान के बार्डर के पास के बदमाश हो सकते हैं. पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए बार्डर एरिया में छापेमारी कर रही है. पुलिस की सायबर सेल टीम भी एक्टिव है.
रसमड़ा डकैती कांड का अबतक नहीं हुआ खुलासा: डकैती कांड का खुलासा करने के लिए पुलिस लगातार कोशिशों में जुटी है. पुलिस के हाथ अबतक एक भी सुराग नहीं लग पाया है. पुलिस लगातार घटनास्थल के आस पास का सीसीटीवी भी खंगाल रही है. पुलिस को कुछ वीडियो भी मुहैया हुए लेकिन उससे भी कोई सुराग बदमाशों का नहीं लग पाया है. पुलिस ने जरुर दावा किया है कि जल्द डकैतों को पकड़ लिया जाएगा.
''सीसीटीवी कैमरे से जो फुटेज मिले हैं उससे पता चला है कि पांच नकाबपोश बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया है. बदमाश व्यापारी के घर मेन डोर को तोड़कर घुसे थे. डकैती के दौरान बदमाशों ने पूरे परिवार को पहले बंधक बनाया फिर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया.'' - हेमप्रकाश नायक, डीएसपी, क्राइम
पड़ोसी राज्य में पुलिस कर रही कैंप: पुलिस के आला अधिकारी संभावना जता रहे हैं कि इस डकैती कांड में मध्यप्रदेश के धार, देवास या फिर झाबुआ के बदमाश शामिल हो सकते हैं. पुलिस की कई टीमें लगातार इन जिलों में सायबर सेल की मदद से चार टीमें इन इलाकों में कैंप कर रही है.