ETV Bharat / state

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, एक हत्यारोपी गिरफ्तार - Greater Noida Police Encounter - GREATER NOIDA POLICE ENCOUNTER

Greater Noida Police Encounter: ग्रेटर नोएडा में पुलिस ने मुठभेड के बाद एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. इस दौरान पुलिस की गोली लगने से वह घायल भी हो गया था. वहीं दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया. पुलिस को गिरफ्तार बदमाश के पास से अवैध तमंचा और कार बरामद किया है.

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़
ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 19, 2024, 2:25 PM IST

Updated : Aug 19, 2024, 2:35 PM IST

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लुक्सर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार. घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम सुंदर नागर बताया जा रहा है. जो कसना थाना क्षेत्र के लुकसर गांव का रहने वाला है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर, आपसी रंजिश में 6 लोगों ने 21 साल के लड़के पर चाकू से किए कई वार

चार आरोपी अब भी फरार

अशोक कुमार ने बताया कि, इकोटेक प्रथम थाना व स्वाट टीम की ओमिक्रोंन प्रथम में मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक 1 से सुंदर नागर शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके खिलाफ जनपद के कई अन्य थानों में दर्जन मामलेदार दर्ज हैं. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. विनय की हत्या के मामले में नितिन सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. चार आरोपी इस मामले में अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई.

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: आपस में बात कर रहे थे दोस्त, तभी सिर पर धड़ाम से गिरा एसी, एक युवक की चली गई जान

नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: लुक्सर गांव में युवक की गोली मारकर हत्या करने वाले बदमाशों की पुलिस से मुठभेड़ हो गई. जिसमें एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश पुलिस की गोली लगने से घायल हो गया. घायल आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसको इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं आरोपी के पास से पुलिस ने एक स्विफ्ट कार, एक तमंचा और कारतूस बरामद किया हैं. मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश मौके से फरार हो गया. जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ग्रेटर नोएडा में बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़ (ETV BHARAT)

एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार से मिली जानकारी के अनुसार. घायल हिस्ट्रीशीटर बदमाश का नाम सुंदर नागर बताया जा रहा है. जो कसना थाना क्षेत्र के लुकसर गांव का रहने वाला है. उसने अपने साथियों के साथ मिलकर शनिवार देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद रविवार सुबह मृतक के परिजनों ने सड़क पर शव को रखकर प्रदर्शन किया और बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की. पुलिस ने एक आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए बदमाश पर कई मुकदमे दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें- दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके में मर्डर, आपसी रंजिश में 6 लोगों ने 21 साल के लड़के पर चाकू से किए कई वार

चार आरोपी अब भी फरार

अशोक कुमार ने बताया कि, इकोटेक प्रथम थाना व स्वाट टीम की ओमिक्रोंन प्रथम में मुठभेड़ हुई थी. मुठभेड़ में घायल हुए हिस्ट्रीशीटर बदमाश का इलाज चल रहा है. उन्होंने बताया कि थाना ईकोटेक 1 से सुंदर नागर शातिर हिस्ट्रीशीटर अपराधी है और इसके खिलाफ जनपद के कई अन्य थानों में दर्जन मामलेदार दर्ज हैं. पुलिस इसके अन्य आपराधिक इतिहास खंगाल रही है. वहीं मुठभेड़ के दौरान फरार हुए आरोपी की तलाश के लिए पुलिस कॉम्बिंग कर रही है. विनय की हत्या के मामले में नितिन सहित पांच आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. चार आरोपी इस मामले में अभी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई.

यह भी पढ़ें- दर्दनाक हादसा: आपस में बात कर रहे थे दोस्त, तभी सिर पर धड़ाम से गिरा एसी, एक युवक की चली गई जान

Last Updated : Aug 19, 2024, 2:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.