नई दिल्ली/गाजियाबाद: थाना लिंक रोड इलाके में बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ हो गई, जिसमें पुलिस ने एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और दूसरा मौके से फरार हो गया. पुलिस चेकिंग और कॉम्बिंग के दौरान साहिबाबाद पुलिस ने फरार बदमाश को भी मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया. दोनो आरोपियों के पास से लूटे हुए गहने और हथियार बरामद हुए हैं.
फरार आरोपी साहिबाबाद से गिरफ्तार
लिंक रोड में हुई मुठभेड़ में अंधेरा का फायदा उठाकर दूसरा बदमाश मौके से फरार हो गया था, लेकिन पुलिस ने कॉम्बिंग गश्त के दौरान दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. इस दौरान साहिबाबाद पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ भी हुई, जिसमें बदमाश घायल हो गया. पुलिस ने आरोपी के पास से हथियार बरामद किए हैं.
जवाबी फायरिंग में एक बदमाश घायल
दरअसल, पुलिस गुरुवार रात संदिग्ध लोगों और वाहनो की चेकिंग कर रही थी. उसी दौरान एक बाइक पर दो संदिग्ध आते हुए दिखाई दिये. पुलिस ने जब उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो उन्होंने पुलिस को निशाना बनाते हुए फायरिंग कर दी. पुलिस द्वारा जवाबी फायरिंग की गयी तो एक बदमाश घायल हो गया और दूसरा बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहा.
यह भी पढ़ें- विवेक विहार अग्निकांड: एसीबी ने तीन अधिकारियों के खिलाफ की कार्रवाई की सिफारिश, जानिए इन पर क्या हैं आरोप
पूछताछ में लिंक रोड में घायल बदमाश ने अपना नाम राजकुमार तथा साहिबाबाद एरिया से गिरफ्तार बदमाश ने अपना नाम अजय बताया. दोनों लोनी बॉर्डर के सेवाधाम चौकी क्षेत्र के रहने वाले है. इनके पास से अवैध बंदूक, कारतूस, घटना में प्रयुक्त बाइक और चोरी के गहने बरामद हुए हैं. फिलहाल, घायल बदमाशो को इलाज के लिए अस्पताल भेज दिया गया है.