ETV Bharat / state

पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए पहले चेन स्नैचिंग फिर 'हिल स्टेशन' में सैर सपाटा, ऐसे चढ़ा हत्थे - UP Crime

राजधानी पुलिस ने चेन स्नैचिंग की घटनाओं को अंजाम देने वाले एक आरोपी (LUCKNOW NEWS) को गिरफ्तार किया है. पुलिस का दावा आरोपी ने लखनऊ में दो घटनाओं को अंजाम दिया था.

लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा
लुटेरे को गिरफ्तार कर पुलिस ने किया खुलासा (फोटो क्रेडिट : Etv Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jun 18, 2024, 8:35 AM IST

जानकारी देते डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार कर खुलासा किया है जो लखनऊ में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आखिरकार पहाड़ी इलाकों में पत्नी संग छुट्टियां मनाने के बाद लौटे जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 घटनाओं का खुलासा किया है.




पुलिस के मुताबिक, लखनऊ में बीती 3 जून को पीजीआई और 5 जून को आशियाना इलाके में महिलाओं के साथ चेन लूट की वारदात को एक बदमाश ने अकेले ही अंजाम दिया था. दोनों पीड़ितों ने संबंधित थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद पुलिस लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. काफी प्रयास के बाद आलमबाग के सरदारी खेड़ा निवासी जगजीत उर्फ सोनू की तस्वीर मिलने के बाद उसे ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि आरोपी सोनू लखनऊ पत्नी संग हिल स्टेशन घूमने गया है. वापस आने के बाद क्राइम टीम और अशियाना पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया है.


पुलिस अफसर के मुताबिक, जगजीत उर्फ सोनू ने अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए लूट की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सोनू सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.


डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप ने बताया कि जगजीत सिंफ उर्फ सोनू सिंह पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए 2 अलग-अलग दिनों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया था. स्नैचिंग की घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाशा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जगजीत सिंह ने बताया कि पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पहली बार महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाएं की है, जिस पर वो कामियाब भी हुआ और फिर कुछ पैसे कैश कराकर वो हनीमून ट्रिप पर पत्नी संग हिल स्टेशन निकल गया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की दोनों चेन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें : कैसे रुकेगी चेन स्नैचिंग सुस्त पड़ी है पुलिस, विधि आयोग ने भी जाहिर की चिंता

यह भी पढ़ें : चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

जानकारी देते डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप (वीडियो क्रेडिट : ETV bharat)

लखनऊ : राजधानी पुलिस ने सोमवार को एक ऐसे लुटेरे को गिरफ्तार कर खुलासा किया है जो लखनऊ में एक के बाद एक चेन स्नेचिंग की घटनाओं को अंजाम दे रहा था. आखिरकार पहाड़ी इलाकों में पत्नी संग छुट्टियां मनाने के बाद लौटे जगजीत सिंह उर्फ सोनू सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार कर 2 घटनाओं का खुलासा किया है.




पुलिस के मुताबिक, लखनऊ में बीती 3 जून को पीजीआई और 5 जून को आशियाना इलाके में महिलाओं के साथ चेन लूट की वारदात को एक बदमाश ने अकेले ही अंजाम दिया था. दोनों पीड़ितों ने संबंधित थाने पर मुकदमा पंजीकृत कराया था. इसके बाद पुलिस लूट की वारदात का खुलासा करने के लिए आसपास के लोगों से पूछताछ करने के बाद सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुट गई. काफी प्रयास के बाद आलमबाग के सरदारी खेड़ा निवासी जगजीत उर्फ सोनू की तस्वीर मिलने के बाद उसे ट्रेस करना शुरू किया गया तो पता चला कि आरोपी सोनू लखनऊ पत्नी संग हिल स्टेशन घूमने गया है. वापस आने के बाद क्राइम टीम और अशियाना पुलिस ने उसे सोमवार को गिरफ्तार किया है.


पुलिस अफसर के मुताबिक, जगजीत उर्फ सोनू ने अच्छी लाइफस्टाइल जीने के लिए लूट की दोनों घटनाओं को अंजाम दिया था. आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है. सोनू सिंह को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को डीसीपी ने 25 हजार रुपये इनाम देने की भी घोषणा की है.


डीसीपी पूर्वी प्रबल प्रताप ने बताया कि जगजीत सिंफ उर्फ सोनू सिंह पत्नी की ख्वाहिशों को पूरा करने के लिए 2 अलग-अलग दिनों में लूट की घटनाओं को अंजाम देकर फरार हो गया था. स्नैचिंग की घटना पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर कई सीसीटीवी कैमरों की मदद से तलाशा. पुलिस की गिरफ्त में आने के बाद जगजीत सिंह ने बताया कि पत्नी की ख्वाहिश को पूरा करने के लिए पहली बार महिलाओं से चेन स्नैचिंग की घटनाएं की है, जिस पर वो कामियाब भी हुआ और फिर कुछ पैसे कैश कराकर वो हनीमून ट्रिप पर पत्नी संग हिल स्टेशन निकल गया. पुलिस ने आरोपी के पास से लूट की दोनों चेन व घटना में इस्तेमाल स्कूटी बरामद कर ली है.

यह भी पढ़ें : कैसे रुकेगी चेन स्नैचिंग सुस्त पड़ी है पुलिस, विधि आयोग ने भी जाहिर की चिंता

यह भी पढ़ें : चेन स्नैचिंग करने वाले दो युवकों की जमकर पिटाई, देखें वीडियो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.