बगोदर, गिरिडीह: बगोदर थाना क्षेत्र के अड़वारा पंचायत के तुकतुको जंगल में अवैध रूप से चलाए जा रहे महुआ भट्ठी को पुलिस ने नष्ट कर दिया है. हालांकि इस दौरान वहां से धंधेबाज फरार हो गए.
जानकारी के अनुसार, बगोदर थाना पुलिस को तुकतुको पंचायत में अवैध रूप से महुआ शराब बनाने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची तो पाया कि वहां भारी मात्रा में अवैध रूप से शराब बनाई जा रही है. पुलिस वहां जैसे ही पहुंची धंधेबाज वहां से फरार हो गए. फिलहाल पुलिस धंधेबाजों के बारे में जानकारी जुटाने में जुटी हुई है.
मौके पर पहुंची पुलिस ने शराब की भट्टी को न सिर्फ ध्वस्त कर दिया बल्कि जावा महुआ और तैयार शराब को भी नष्ट कर दिया. थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी के नेतृत्व में पुलिस के द्वारा यह कार्रवाई की गई है. थाना प्रभारी के अनुसार लगभग 50 लीटर तैयार शराब और लगभग 205 किलो जावा महुआ मौके से बरामद किया गया था. जिसे घटनास्थल पर ही नष्ट कर दिया गया.
थाना प्रभारी सुख सागर सिंह चौधरी ने बताया कि वहां कई ड्रम में महुआ जावा रखा हुआ था. उन्होंने बताया कि फिलहाल धंधेबाजों के बारे में जानकारी नहीं मिल पाई है, उनकी जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने बताया कि होली को देखते हुए बड़े पैमाने पर यहां अवैध रूप से महुआ शराब तैयार की जा रही थी और उसकी सप्लाई आसपास के इलाकों में की जा रही थी. छापेमारी अभियान में एसआई अनुषेक सिंह एवं सशस्त्र पुलिस बल के जवान शामिल थे.
ये भी पढ़ें:
झारखंड से बिहार जा रही शराब की बड़ी खेप जब्त, इंटर स्टेट बॉर्डर सील
लोकसभा चुनाव और होली को लेकर उत्पाद विभाग रेस, अरुणाचल प्रदेश की बनी लाखों की अवैध शराब जब्त