नई दिल्ली: दिल्ली के नई सीमापुरी इलाके में एक महिला को ड्रग तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. महिला की बेटी भी इस गोरखधंधे में संलिप्त है. जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स टॉस्क फोर्स ने 47 साल की महिला को 30.90 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया है.
शाहदरा जिला डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि जिले को ड्रग्स के खतरों से मुक्त करने के लिए बड़े स्तर पर अभियान चलाया है. अभियान में एएनटीएफ स्टॉफ को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है, जिसमें एक ऐसी महिला को गिरफ्तार किया गया है, जो हेरोइन की फुटकर बिक्री करने का गोरखधंधा चलाती है. पुलिस को एक गोपनीय सूचना मिली थी कि नई सीमापुरी इलाके में हेरोइन की खुदरा बिक्री की जा रही है. इस सूचना की लीड लेते हुए शाहदरा एसीपी (ऑपरेशंस) गुरुदेव सिंह की निगरानी में इंस्पेक्टर विनोद कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. इस टीम ने संदिग्ध को पकड़ने के लिए पूरी योजना तैयार की.
डीसीपी के मुताबिक, पुलिस टीम को पता चला कि इस ड्रग की सप्लाई में संदिग्ध महिला संलिप्त है. इसको लेकर टीम ने बेहद सावधानी के साथ पूरा जाल बिछाया. नई सीमापुरी इलाके के निसरिया मस्जिद, 70 फुटा रोड के पास बिछाये गए जाल में संदिग्ध ड्रग सप्लायर को पकड़ने में मदद मिली. आरोपी महिला के पास से पुलिस टीम ने खुदरा तरीके से बेची जाने वाली 30.90 ग्राम हेरोइन की सफल बरामदगी की.
बेटी के साथ मिलकर चलाती है गोरखधंधाः पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने खुलासा किया कि वो अपनी बेटी के साथ मिलकर यह ड्रग्स का गोरखधंधा चलाती है. उसने खुलासा किया कि उसकी बेटी अन्य दूसरे स्रोतों से हेरोइन खरीदती थी. उससे मिलने वाली हेरोइन को आरोपी महिला फुटकर में बेचती है. इस ड्रग को बेचने का काम खासकर ई-44 ब्लॉक, दिलशाद कॉलोनी, सीमापुरी इलाके में किया जाता था. पूछताछ में बिंदु ने बेटी की अहम संलिप्ता का खुलासा किया है. इसके बाद पुलिस टीम महिला की बेटी की तलाश में जुट गई है.
ये भी पढ़ें: 33 साल से पुलिस की आंख में धूल झोंक रहा था लूटपाट का आरोपी, अब जाकर पकड़ में आया
जिले में ड्रग्स के खिलाफ अभियान तेजः डीसीपी चौधरी ने बताया कि महिला के पास से 30.90 ग्राम हेरोइन की बरामदगी के बाद से इलाके में ड्रग्स की धरपकड़ के लिए अभियान को और तेज कर दिया गया है. आरोपी महिला न्यू सीमापुरी इलाके की रहने वाली है. पिछले दो मामलों में भी उसकी संलिप्तताएं रही हैं. पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के बाद मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है. पूछताछ के दौरान आरोपी महिला ने खुलासा किया कि उसकी बेटी अपने स्रोतों से हेरोइन खरीदती थी और उसके बाद उसे ई-44 ब्लॉक दिलशाद कॉलोनी सीमापुरी के इलाके में खुदरा में बेचती थी. बेटी का पता लगाने की कोशिश जारी है. आगे की जांच चल रही है.
ये भी पढ़ें: साउथ दिल्ली में शराब तस्कर गिरफ्तार, 52 कार्टन अवैध शराब भी बरामद