ETV Bharat / state

राजसमंद में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने कराई पैदल परेड - Foot Parade of Miscreants - FOOT PARADE OF MISCREANTS

राजसमंद शहर में मारपीट कर दहशत फैलाने वाले आरोपियों की पुलिस ने शनिवार को पैदल परेड कराई. इस परेड में तीन मारपीट के आरोपी भी शामिल थे, जिन्होंने दो युवकों की इ​सलिए पिटाई कर दी कि इन्होंने आरोपियों की पुलिस में शिकायत की थी.

Foot Parade of Miscreants
राजसमंद में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने कराई पैदल परेड (Photo ETV Bharat Rajasmand)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 28, 2024, 8:58 PM IST

राजसमंद: शहर में मारपीट कर लोगों में दहशत पैदा करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एससीएसटी स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेजा गया. पुलिस ने इन आरोपियों की राजसमंद शहर में पैदल परेड कराई. इस दौरान उनके परिजन फफक कर रोते दिखाई दिए तो दूसरी तरफ शहरवासी और व्यापारियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी.

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजनगर थाना इलाके में भरत व कृष्णा यादव नामक दो युवकों से मारपीट कर शहर में अशांति का माहौल करने वाले आरोपी कालू उर्फ इकरार सिलावट पुत्र खलील मोहम्मद, बिलाल उर्फ ढेबरी पुत्र हिसाम खां और आसिफ अली उर्फ फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने गत 26 सितंबर की रात को दोनों युवकों से मारपीट की और ग्रामीण क्षेत्र में भाग गए.

राजसमंद में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने कराई पैदल परेड (ETV Bharat Rajasmand)

पढ़ें: सराफा व्यापारी से वसूली करने के प्रयास करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, करवाई पैदल परेड

इस पर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम ने इन्हें पकड़ लिया. इस टीम में एससी एसटी सेल डीएसपी राहुल, राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा और उप निरीक्षक रमेश मीणा शामिल थे. आरोपियों को एससीएसटी विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर रखने के आदेश हुए.

आरोपियों की कराई पैदल परेड: विशेष पुलिस सुरक्षा के साथ आरोपियों को लेकर पुलिस किशोर नगर मंडा पहुंची. यहां से तीनों आरोपियों के अलावा शांतिभंग में गिरफ्तार कुछ अन्य युवकों को भी लिया और पुलिस पैदल मार्च करते हुए रवाना हुई. आरोपियों की पैदल परेड किशोरनगर से रवाना हुई, जो पुराना अस्पताल, कलालवाटी, गणेश चौक, पुलिस थाना, मामु भाणेज रोड, सदर बाजार, दाणी चबूतरा, शीतला माता मंदिर, कबूतरखाना होकर फव्वारा चौक पहुंची. इस दौरान रास्ते में व्यापारी, शहरवासी पुलिस अधिकारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे, तो कई युवा व व्यापारी राजसमंद पुलिस जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे थे.

राजसमंद: शहर में मारपीट कर लोगों में दहशत पैदा करने के तीन आरोपियों को पुलिस ने शनिवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने तीनों आरोपियों को एससीएसटी स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें दो दिन की रिमांड पर भेजा गया. पुलिस ने इन आरोपियों की राजसमंद शहर में पैदल परेड कराई. इस दौरान उनके परिजन फफक कर रोते दिखाई दिए तो दूसरी तरफ शहरवासी और व्यापारियों के चेहरों पर खुशी झलक रही थी.

जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने बताया कि राजनगर थाना इलाके में भरत व कृष्णा यादव नामक दो युवकों से मारपीट कर शहर में अशांति का माहौल करने वाले आरोपी कालू उर्फ इकरार सिलावट पुत्र खलील मोहम्मद, बिलाल उर्फ ढेबरी पुत्र हिसाम खां और आसिफ अली उर्फ फैजान अली को गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों ने गत 26 सितंबर की रात को दोनों युवकों से मारपीट की और ग्रामीण क्षेत्र में भाग गए.

राजसमंद में दहशत फैलाने वाले बदमाशों की पुलिस ने कराई पैदल परेड (ETV Bharat Rajasmand)

पढ़ें: सराफा व्यापारी से वसूली करने के प्रयास करने वाले दो हिस्ट्रीशीटर सहित 5 आरोपी गिरफ्तार, करवाई पैदल परेड

इस पर राजसमंद पुलिस उप अधीक्षक विवेकसिंह राव के नेतृत्व में गठित टीम ने इन्हें पकड़ लिया. इस टीम में एससी एसटी सेल डीएसपी राहुल, राजनगर थाना प्रभारी योगेश चौहान, कांकरोली थाना प्रभारी हनवंतसिंह सोढा और उप निरीक्षक रमेश मीणा शामिल थे. आरोपियों को एससीएसटी विशेष न्यायालय में पेश किया, जहां से दो दिन के रिमांड पर रखने के आदेश हुए.

आरोपियों की कराई पैदल परेड: विशेष पुलिस सुरक्षा के साथ आरोपियों को लेकर पुलिस किशोर नगर मंडा पहुंची. यहां से तीनों आरोपियों के अलावा शांतिभंग में गिरफ्तार कुछ अन्य युवकों को भी लिया और पुलिस पैदल मार्च करते हुए रवाना हुई. आरोपियों की पैदल परेड किशोरनगर से रवाना हुई, जो पुराना अस्पताल, कलालवाटी, गणेश चौक, पुलिस थाना, मामु भाणेज रोड, सदर बाजार, दाणी चबूतरा, शीतला माता मंदिर, कबूतरखाना होकर फव्वारा चौक पहुंची. इस दौरान रास्ते में व्यापारी, शहरवासी पुलिस अधिकारियों का हाथ जोड़कर अभिवादन कर रहे थे, तो कई युवा व व्यापारी राजसमंद पुलिस जिंदाबाद के जयकारे लगा रहे थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.