बाड़मेर: बोलेरो सवार बदमाश ने शुक्रवार रात्रि को शहर के सिणधरी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाश ने एक युवक पर गाड़ी चलाने का भी प्रयास किया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं शहर में दहशत फैलाने वाले इस बदमाश को शनिवार शाम को पुलिस ने पैदल परेड करवाई. इस दौरान उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सहित पुलिस के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.
दरअसल इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद पुलिस बदमाश की पैदल परेड करवाते हुए कोतवाली थाने तक ले गई. पुलिस ने बदमाश का पैदल परेड करवा कर ये साफ संदेश देने का प्रयास किया कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यो ना हो, पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है. कानून हाथ में लेकर दहशत फैलाने वालों के साथ पुलिस ऐसा ही सलूक करेगी ताकि अपराधियों के हौसलों को पस्त किया जा सके.
उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को सिणधरी सर्किल पर बोलेरो में सवार होकर देवेन्द्र गोरा निवासी साइयो का तला ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाश ने मनोज कुमार जाट पर जानलेवा हमला करते हुए बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी. जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. इस दौरान एक महिला भी उसके साथ थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार आरोपी रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर है. शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया था.