ETV Bharat / state

बोलेरो गाड़ी लेकर उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने करवाई पैदल परेड, रंजिश के चलते की वारदात - Foot Parade Of Miscreant In Barmer - FOOT PARADE OF MISCREANT IN BARMER

बाड़ेमर के सिणधरी चौराहे पर बोलेरो गाड़ी से उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने पैदल परेड करवाई.

Foot Parade Of Miscreant In Barmer
हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने करवाई पैदल परेड (ETV Bharat Barmer)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 5, 2024, 8:24 PM IST

बाड़मेर: बोलेरो सवार बदमाश ने शुक्रवार रात्रि को शहर के सिणधरी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाश ने एक युवक पर गाड़ी चलाने का भी प्रयास किया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं शहर में दहशत फैलाने वाले इस बदमाश को शनिवार शाम को पुलिस ने पैदल परेड करवाई. इस दौरान उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सहित पुलिस के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने कराई पैदल परेड (ETV Bharat Barmer)

दरअसल इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद पुलिस बदमाश की पैदल परेड करवाते हुए कोतवाली थाने तक ले गई. पुलिस ने बदमाश का पैदल परेड करवा कर ये साफ संदेश देने का प्रयास किया कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यो ना हो, पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है. कानून हाथ में लेकर दहशत फैलाने वालों के साथ पुलिस ऐसा ही सलूक करेगी ताकि अपराधियों के हौसलों को पस्त किया जा सके.

पढ़ें: कार सवार बदमाशों ने मचाया उत्पात, युवक पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, वीडियो वायरल - Attempt To Murder in Barmer

उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को सिणधरी सर्किल पर बोलेरो में सवार होकर देवेन्द्र गोरा निवासी साइयो का तला ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाश ने मनोज कुमार जाट पर जानलेवा हमला करते हुए बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी. जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. इस दौरान एक महिला भी उसके साथ थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार आरोपी रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर है. शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया था.

बाड़मेर: बोलेरो सवार बदमाश ने शुक्रवार रात्रि को शहर के सिणधरी चौराहे पर जमकर उत्पात मचाया. इस दौरान बदमाश ने एक युवक पर गाड़ी चलाने का भी प्रयास किया. इस घटना को गंभीरता से लेते हुए बाड़मेर पुलिस ने आरोपी को तुरंत गिरफ्तार कर लिया. वहीं शहर में दहशत फैलाने वाले इस बदमाश को शनिवार शाम को पुलिस ने पैदल परेड करवाई. इस दौरान उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा सहित पुलिस के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे.

उत्पात मचाने वाले हिस्ट्रीशीटर की पुलिस ने कराई पैदल परेड (ETV Bharat Barmer)

दरअसल इस मामले में गिरफ्तार आरोपी को शनिवार को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया. जिसके बाद पुलिस बदमाश की पैदल परेड करवाते हुए कोतवाली थाने तक ले गई. पुलिस ने बदमाश का पैदल परेड करवा कर ये साफ संदेश देने का प्रयास किया कि अपराधी चाहे कितना भी बड़ा क्यो ना हो, पुलिस के शिकंजे में आ ही जाता है. कानून हाथ में लेकर दहशत फैलाने वालों के साथ पुलिस ऐसा ही सलूक करेगी ताकि अपराधियों के हौसलों को पस्त किया जा सके.

पढ़ें: कार सवार बदमाशों ने मचाया उत्पात, युवक पर गाड़ी चढ़ाने का किया प्रयास, वीडियो वायरल - Attempt To Murder in Barmer

उपाधीक्षक रमेश कुमार शर्मा ने बताया कि शुक्रवार रात को सिणधरी सर्किल पर बोलेरो में सवार होकर देवेन्द्र गोरा निवासी साइयो का तला ने जमकर उत्पात मचाया. बदमाश ने मनोज कुमार जाट पर जानलेवा हमला करते हुए बोलेरो गाड़ी से टक्कर मारी. जान से मारने की नीयत से गाड़ी चढ़ाने का भी प्रयास किया. इस दौरान एक महिला भी उसके साथ थी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया. गिरफ्तार आरोपी रीको थाने का हिस्ट्रीशीटर है. शर्मा ने बताया कि पुलिस की प्रारंभिक पूछताछ में यह बात सामने आई है कि आरोपी ने आपसी रंजिश के चलते इस घटना को अंजाम दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.