कोंडागांव : देश भर में आज पुलिस स्मृति दिवस के अवसर पर शहीदों को श्रद्धांजलि दी जा रही है. इसी कड़ी में पुलिस लाईन और सीआरपीएफ 188 बटालियन कोंडागांव में पुलिस स्मृति दिवस परेड का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कोण्डागांव पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों ने शहीद पुलिसकर्मियों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
शहीद जवानों को दी श्रद्धाजलि : पुलिस स्मृति दिवस परेड में शहीद पुलिसकर्मियों के सम्मान में विशेष आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कोंडागांव कलेक्टर कुणाल दुदावत और पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार शामिल हुए. कलेक्टर और एसपी दोनों ने शहीद जवानों को श्रद्धाजलि दी. इस दौरान 1 सितंबर 2023 से 31 अगस्त 2024 के बीच कर्तव्यपालन के दौरान शहीद हुए पुलिस अधिकारियों और कर्मियों की नामावली का वाचन किया गया. शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद सभी अधिकारी और जवान शहीदों की बहादुरी को याद कर उन्हें नमन किया गया.
शहीदों के परिजनों से मिले कलेक्टर एसपी : इसके साथ ही शहीद जवानों के परिजनों को श्रीफल और शॉल देकर सम्मानित किया गया. दोनों अधिकारियों ने शहीदों के परिजनों से मुलाकात की और उनकी समस्याओं से रूबरू होकर हर संभव सहायता का आश्वासन दिया.
पुलिस स्मृति दिवस का महत्व : पुलिस स्मृति दिवस का आयोजन हर वर्ष 21 अक्टूबर को उन पुलिसकर्मियों की याद में किया जाता है, जिन्होंने देश की सेवा करते हुए अपने प्राणों की आहुति दी. इसका महत्व वर्ष 1959 से जुड़ा है, जब भारत-चीन सीमा पर हॉट स्प्रिंग्स इलाके में चीनी सेना के घातक हमले में भारत के 10 पुलिसकर्मी शहीद हो गए थे. उनके सम्मान में इस दिन को हर साल पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है.
पुलिस स्मृति दिवस के इस आयोजन में जिला कलेक्टर कुणाल दुदावत, पुलिस अधीक्षक वाय अक्षय कुमार, सीआरपीएफ 188 बटालियन के 2आईसी अभिज्ञान कुमार, आईटीबीपी 41 बटालियन के कमांडेंट बीसी सरकार, भूतपूर्व सैनिक, शहीद जवानों के परिजन और कोण्डागांव पुलिस के कर्मचारी शामिल हुए.