नई दिल्ली/ग्रेटर नोएडा: बंद घरों में सामान की चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कासना पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से भारी मात्रा में चोरी के सामान बरामद किये गए हैं, जिनकी अनुमानित कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये है. वहीं चोरों के पास से पुलिस ने 50 हजार रुपये नगद और एक i10 कर बरामद किया है.
एडिशनल डीसीपी ग्रेटर नोएडा अशोक कुमार ने बताया कि ग्रेटर नोएडा ओमिक्रोंन 1ए और ओमिक्रोन 2 सहित अन्य कई सेक्टरों के बंद घरों में लगातार चोरी की शिकायतें आ रही थीं. जिसको लेकर पुलिस इस गिरोह की तलाश कर रही थी. जिसके आधार पर कासना पुलिस ने टीम गठित की मंगलवार को तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें : बुजुर्ग की हत्या मामले में फरार आरोपी से नोएडा पुलिस की मुठभेड़, बदमाश के पैर में लगी गोली
उन्होंने बताया घरों में चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए कासना पुलिस ने सिरसा गोल चक्कर के पास से तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. जिनमें बुलंदशहर निवासी मोहम्मद आरिफ, ग्रेटर नोएडा निवासी धर्मेंद्र और अभिषेक शामिल हैं. इन चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की 137 नल की टोटी, 4 शॉवर, 4 वॉश बेसिन टोटी, 1 गैस कटर, 1 ग्लेंडर मशीन, 1 समर्सिबल मोटर, 5 बंडल वायरिंग तार, पलाश, पेचकश, हथौड़ा और 50 हजार रुपये नगद व एक कार बरामद किया है.
एडीसीपी ने बताया कि ग्रेटर नोएडा के सेक्टर में अभी भी बहुत से मकान बंद हैं. उन बंद मकानों में चोरी करने के लिए इस गिरोह के लोग पहले रेकी करते थे, और फिर रात में चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे. इस गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपियों से पूछताछ के बाद गिरोह के अन्य सदस्यों की तलाश की जा रही है और उनके आपराधिक इतिहास भी खंगाले जा रहे हैं. जिसके लिए नोएडा पुलिस दिल्ली के अन्य थानों से जानकारी जुटा रही है.
यह भी पढ़ें- झगड़े का बदला लेने के लिए प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर कर दी शख्स की हत्या, तीन आरोपी गिरफ्तार