धौलपुर : जिले की सदर थाना पुलिस एवं डीएसटी टीम ने सोमवार देर रात को मुखबिर के इनपुट के आधार पर पशु तस्करी की बड़ी खेप पकड़ी है. आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर नाकाबंदी कर चार ट्रक पकड़े गए हैं, जिनके अंदर से 123 जिंदा पशु ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे. पुलिस ने पशुओं को मुक्त कराकर 7 तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सदर थाना प्रभारी रामनरेश मीणा ने बताया आईजी भरतपुर रेंज राहुल प्रकाश एवं पुलिस अधीक्षक धौलपुर सुमित मेहरड़ा के निर्देश में जिले भर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के अंतर्गत जिला पुलिस लगातार अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. उन्होंने बताया सोमवार रात को स्थानीय पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि पशु तस्कर मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से चार ट्रक में पशुओं को भरकर धौलपुर की सीमा से होकर उत्तर प्रदेश के ले जा रहे हैं. मुखबिर की सूचना के आधार पर स्थानीय पुलिस थाने से टीम का गठन किया गया और कार्रवाई में डीएसटी टीम को भी शामिल किया गया.
इसे भी पढ़ें- धौलपुर में पशुओं से भरे दो ट्रक को पुलिस ने पकड़ा, दो तस्कर गिरफ्तार
7 तस्कर गिरफ्तार : थाना प्रभारी ने बताया कि आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर पुलिस ने नाकाबंदी कर चार ट्रकों को रुकवाया. ट्रकों को जब चेक किया गया तो अंदर 123 पशु ठूंस-ठूंसकर भरे हुए थे, जिनमें अधिकांश भैंस व पाड़े थे. चारों ट्रक को जब्त कर पुलिस ने मौके से पशु तस्कर सोहेल कुरैशी निवासी आगरा, वकील निवासी धौलपुर, शहीद उर्फ मुल्ला निवासी आगरा, रामेश्वर निवासी आगरा, शाहरुख निवासी आगरा, दीपू जाटव निवासी मुरैना और शहीद मोहम्मद निवासी आगरा को गिरफ्तार किया है. आरोपियों के खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस पशु तस्करी के नेटवर्क को लेकर पूछताछ कर रही है, जिसके बाद उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा.