सोलन: पुलिस सोलन में नशा तस्करी करने वाले तस्करों पर लगातार कड़ी नजर रख रही है. इसी कड़ी में दाड़लाघाट क्षेत्र में काफी समय से सक्रिय आरोपियों की निगरानी के दौरान 16 जुलाई को पुलिस थाना दाड़लाघाट की पुलिस टीम जब गश्त व अपराधों की रोकथाम के लिए कराडागली में मौजूद थी तो पुलिस टीम को गुप्त सूत्रों से सूचना मिली कि एक गाड़ी जिसमें अनिल कुमार व भरत कुमार चिट्टा लेकर कराड़ाघाट की तरफ आ रहे हैं.
एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि सूचना पर थाना दाड़लाघाट की पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए नाकाबंदी की और गाड़ी को रोककर उसमें बैठे दो युवकों को 3 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार कर लिया.
इसको लेकर पुलिस थाना दाड़लाघाट में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. इस मामले की जांच के दौरान पाया गया है कि उक्त दोनों आरोपी पहले भी आपराधिक वारदातों में संलिप्त थे जिनमें आरोपी अनिल कुमार के खिलाफ 4 मामले मादक पदार्थ अधिनियम के तहत पुलिस थाना अर्की व पुलिस थाना कंडाघाट में दर्ज हैं जिनमें उक्त आरोपियों से 88.35 ग्राम चिट्टा व 900 ग्राम चरस बरामद की गई थी.
इसी तरह आरोपी भरत कुमार के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत एक मामला पुलिस थाना अर्की में पंजीकृत है जिसमें आरोपी से 13.08 ग्राम चिट्टा बरामद किया गया था. मामले की आगामी जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: जमीनी विवाद के चलते मंडी में बड़े भाई ने की छोटे भाई की हत्या, आरोपी ने थाने में किया सरेंडर