ETV Bharat / state

आक्रोशित लोगों ने थानाधिकारी की कार को घेरा, जाने पूरा मामला - Boy and Girl Hostage in kuchaman - BOY AND GIRL HOSTAGE IN KUCHAMAN

Police came To rescue Hostage : कुचामनसिटी में युवक-युवती को बंधक बनाए जाने की सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. युवक-युवती को छुड़ाने आई पुलिस की कार को लोगों ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी की.

युवक और युवती को बंधक बनाया
युवक और युवती को बंधक बनाया (ETV Bharat Kuchaman City)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 2, 2024, 6:52 AM IST

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस का रास्ता रोका (वीडियो ईटीवी भारत कुचामनसिटी)

कुचामनसिटी : शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में युवक और युवती को कथित तौर पर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को भीड़ ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस युवक-युवती को थाने लेकर पहुंची है. ये घटनाक्रम रविवार शाम को कुचामन सिटी के रैगर मोहल्ला का है.

थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में एक युवक और युवती को कुछ युवकों ने बंधक बना रखा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. पुलिस को वहां से ये जानकारी मिली की युवक और युवती को पकड़कर शहर के रैगर मोहल्ले में ले जाया गया है. थानाधिकारी अपने निजी वाहन से कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर रैगर मोहल्ले में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां युवक और युवती को आक्रोशित युवकों ने घेरा हुआ था और उनसे पंचायत के पंचों की तरह सवाल-जवाब किए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें. गाड़ी खरीदने गए युवकों से बंधक बनाकर मारपीट, डेढ़ लाख रुपए लिए, धमकी दी फिर छोड़ा

पुलिस का रोका रास्ता, किया हंगामा : थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने मौके की नजाकत को समझते हुए युवक और युवती को वहां से निकालने का फैसला किया और इसी के तहत उन्होंने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी की कार को घेर लिया. लोग वहां जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. पुलिस ने इसके बाद थाने से जाप्ता और क्यूआरटी को बुलाया और युवक युवती को थाने लाया गया. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और रैगर बस्ती और आसपास के क्षेत्र में पुलिस से अभद्रता करने वाले युवकों की तलाश जारी है. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है.

आक्रोशित भीड़ ने पुलिस का रास्ता रोका (वीडियो ईटीवी भारत कुचामनसिटी)

कुचामनसिटी : शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में युवक और युवती को कथित तौर पर बंधक बनाए जाने का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंची पुलिस को आक्रोशित लोगों का सामना करना पड़ा. मौके पर पहुंचते ही पुलिस को भीड़ ने घेर लिया और जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. इसके बाद पुलिस युवक-युवती को थाने लेकर पहुंची है. ये घटनाक्रम रविवार शाम को कुचामन सिटी के रैगर मोहल्ला का है.

थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी ने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि शहर के शाकम्बरी माता मंदिर क्षेत्र में एक युवक और युवती को कुछ युवकों ने बंधक बना रखा है. इस जानकारी के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वहां कोई नहीं मिला. पुलिस को वहां से ये जानकारी मिली की युवक और युवती को पकड़कर शहर के रैगर मोहल्ले में ले जाया गया है. थानाधिकारी अपने निजी वाहन से कुछ पुलिसकर्मियों को लेकर रैगर मोहल्ले में पहुंचे तो उन्होंने देखा कि वहां युवक और युवती को आक्रोशित युवकों ने घेरा हुआ था और उनसे पंचायत के पंचों की तरह सवाल-जवाब किए जा रहे थे.

इसे भी पढ़ें. गाड़ी खरीदने गए युवकों से बंधक बनाकर मारपीट, डेढ़ लाख रुपए लिए, धमकी दी फिर छोड़ा

पुलिस का रोका रास्ता, किया हंगामा : थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने मौके की नजाकत को समझते हुए युवक और युवती को वहां से निकालने का फैसला किया और इसी के तहत उन्होंने दोनों को अपनी गाड़ी में बैठा लिया. इस दौरान मौके पर मौजूद सभी लोग आक्रोशित हो गए और उन्होंने थानाधिकारी की कार को घेर लिया. लोग वहां जमकर नारेबाजी और हंगामा करने लगे. पुलिस ने इसके बाद थाने से जाप्ता और क्यूआरटी को बुलाया और युवक युवती को थाने लाया गया. पुलिस ने मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है और रैगर बस्ती और आसपास के क्षेत्र में पुलिस से अभद्रता करने वाले युवकों की तलाश जारी है. मौके पर भारी पुलिस जाप्ता तैनात है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.