ETV Bharat / state

दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में देसी कट्टा लेकर शामिल हुआ शख्स, पुलिस ने किया गिरफ्तार - POLICE ARRESTED YOUTH WITH PISTOL

पलामू जिले के नावा जयपुर थाना क्षेत्र में दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस में देसी कट्टा लेकर शामिल युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

police-arrested-youth-during-durga-puja-immersion-procession-pistol-palamu
पुलिस के गिरफ्त में पिस्तल लहराते युवक (ईटीवी भारत)
author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 13, 2024, 12:50 PM IST

पलामू: दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में देसी कट्टा लेकर एक युवक शामिल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा के साथ दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पलामू के नावा जयपुर थाना को सूचना मिली थी कि पचकेडिया इलाके में एक युवक दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान अपने साथ हथियार रखे हुए है. इसी सूचना के आलोक में नावा जयपुर थाना की पुलिस ने हुलिया के आधार पर जुलूस में सर्च किया. इस दौरान युवक के पास से देसी कट्टा दो खोखा एवं एक जिंदा गोली बरामद हुआ है. नावा जयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया गिरफ्तार युवक की पहचान संतु कुमार महतो के रूप में हुई है. संतु नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ भितियाही का रहने वाला है.

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपने कमर में देसी कट्टा रखे हुआ था. पुलिस को आशंका है कि युवक ने फायरिंग भी की होगी. पुलिस ने युवक से पूछताछ की है. जिसके बाद कई जानकारी मिली है. उसके पास हथियार कहां से आया यह पता लगाया जा रहा है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

पलामू: दुर्गा पूजा के विसर्जन जुलूस में देसी कट्टा लेकर एक युवक शामिल हुआ था. पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया है. उसके पास से एक देसी कट्टा के साथ दो खोखा और एक जिंदा कारतूस भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

पलामू के नावा जयपुर थाना को सूचना मिली थी कि पचकेडिया इलाके में एक युवक दुर्गा पूजा के विसर्जन के दौरान अपने साथ हथियार रखे हुए है. इसी सूचना के आलोक में नावा जयपुर थाना की पुलिस ने हुलिया के आधार पर जुलूस में सर्च किया. इस दौरान युवक के पास से देसी कट्टा दो खोखा एवं एक जिंदा गोली बरामद हुआ है. नावा जयपुर थाना प्रभारी कमल किशोर पांडेय ने बताया गिरफ्तार युवक की पहचान संतु कुमार महतो के रूप में हुई है. संतु नावाजयपुर थाना क्षेत्र के कोल्हुआ भितियाही का रहने वाला है.

थाना प्रभारी ने बताया कि युवक अपने कमर में देसी कट्टा रखे हुआ था. पुलिस को आशंका है कि युवक ने फायरिंग भी की होगी. पुलिस ने युवक से पूछताछ की है. जिसके बाद कई जानकारी मिली है. उसके पास हथियार कहां से आया यह पता लगाया जा रहा है और मामले में आगे की छानबीन की जा रही है. पुलिस ने बताया कि युवक को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. युवक के खिलाफ आर्म्स एक्ट समेत अन्य गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज किया गया है.

ये भी पढ़ें:

झारखंड, बिहार और यूपी तक फैला है इलीगल आर्म्स का नेटवर्क, चुनाव की घोषणा के बाद से पलामू में जब्त हुए हैं सबसे अधिक हथियार - Illegal weapons network

कोचांग जंगल से पीएलएफआई के दो सक्रिय सदस्य गिरफ्तार, देशी कट्टा के साथ कई सामान बरामद - PLFI members arrested in Khunti

गढ़वा में मूर्ति विसर्जन के दौरान दो पक्षों के बीच पथराव, कई जख्मी, रात भर चली पंचायत, फिर एक शर्त पर हुआ समझौता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.