ETV Bharat / state

ऋषिकेश में डेढ़ साल की बच्ची चोरी, पुलिस के हत्थे चढ़ी महिला चोर - CHILD THEFT IN RISHIKESH

ऋषिकेश में डेढ़ साल की बच्ची चोरी करके भाग रही महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी महिला उत्तरप्रदेश की निवासी है.

CHILD THEFT IN RISHIKESH
ऋषिकेश में डेढ़ साल की बच्ची चोरी (photo- ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Oct 27, 2024, 7:52 PM IST

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत माया कुंड की झुग्गी झोपड़ी से डेढ़ साल की बच्ची चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. बहरहाल महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि आरोपी महिला ने माया कुंड से बच्ची को चोरी किया था. बच्ची तोरी होने से परिजनों में हड़कंप मच गया था. लोगों की सूचना पर परिजन त्रिवेणी घाट की और दौड़े, जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बच्ची चोरी कर भाग रही महिला को पकड़ लिया.

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने महिला से पूछताछ की है, जिसमें पता चला कि महिला का नाम नितेश कुमारी निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश) है. वह बच्ची चोरी करने के लिए ऋषिकेश पहुंची थी. उन्होंने कहा कि महिला को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ये जांच कर रही है कि महिला बच्ची चोरी करने के लिए अकेली ऋषिकेश पहुंची थी या उसके साथ कोई गिरोह भी ऋषिकेश आया था.

त्रिवेणी घाट रोड और रेलवे रोड पर दिनदहाड़े महिलाओं का पर्स छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार निवासी ऋषिकेश बताया है. साथ ही बताया कि वह नशे का आदी है, इसलिए नशे की लत को पूरा करने के लिए इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है. कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि महिलाओं के पर्स में मौजूद अन्य दस्तावेजों के बारे में भी पुलिस आरोपी से जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-

ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट चौकी क्षेत्र अंतर्गत माया कुंड की झुग्गी झोपड़ी से डेढ़ साल की बच्ची चोरी करने वाली महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस महिला के आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटा रही है. बहरहाल महिला को कोर्ट में पेश कर जेल भेजने की कार्रवाई की गई है.

बता दें कि आरोपी महिला ने माया कुंड से बच्ची को चोरी किया था. बच्ची तोरी होने से परिजनों में हड़कंप मच गया था. लोगों की सूचना पर परिजन त्रिवेणी घाट की और दौड़े, जहां स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने बच्ची चोरी कर भाग रही महिला को पकड़ लिया.

कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि त्रिवेणी घाट चौकी प्रभारी प्रकाश पोखरियाल ने महिला से पूछताछ की है, जिसमें पता चला कि महिला का नाम नितेश कुमारी निवासी हरदोई (उत्तर प्रदेश) है. वह बच्ची चोरी करने के लिए ऋषिकेश पहुंची थी. उन्होंने कहा कि महिला को कोर्ट के आदेश पर जेल भेज दिया है. वहीं, पुलिस ये जांच कर रही है कि महिला बच्ची चोरी करने के लिए अकेली ऋषिकेश पहुंची थी या उसके साथ कोई गिरोह भी ऋषिकेश आया था.

त्रिवेणी घाट रोड और रेलवे रोड पर दिनदहाड़े महिलाओं का पर्स छीनने वाले बदमाश को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं. पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम अमन कुमार निवासी ऋषिकेश बताया है. साथ ही बताया कि वह नशे का आदी है, इसलिए नशे की लत को पूरा करने के लिए इस प्रकार की वारदातों को अंजाम देता है. कोतवाल राजेंद्र सिंह खोलिया ने बताया कि महिलाओं के पर्स में मौजूद अन्य दस्तावेजों के बारे में भी पुलिस आरोपी से जानकारी जुटा रही है.

ये भी पढ़ें-

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.