ETV Bharat / state

अवैध शराब तस्‍करों पर पुल‍िस ने कसा श‍िकंजा, शाहदरा से दो मह‍िलाएं ग‍िरफ्तार - delhi police seized illegal liquor - DELHI POLICE SEIZED ILLEGAL LIQUOR

दिल्ली पुलिस ने अवैध शराब तस्करी मामले में शाहदरा जिले से दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके पास से 1368 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद किया गया है.

अवैध शराब
अवैध शराब
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 16, 2024, 5:10 PM IST

Updated : Apr 17, 2024, 10:42 PM IST

नई द‍िल्‍ली : दिल्ली पुलिस को अवैध शराब तस्कर मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए पुलिस स्थानीय इनपुट की मदद ले रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो महिलाओं को अवैध शराब सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही महिलाओं के पास से कुल 1368 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को एक इनुपट म‍िला था, जिसके आधार पर एसआई जीतपाल की अगुवाई वाली एएसबी सेल की टीम ने नई सीमापुरी की झुग्‍गी संख्‍या ई-43 पर छापेमारी की. इस दौरान एक अवैध शराब तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया, ज‍िसके पास से 1368 क्‍वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.

सीमापुरी थाना में आरोपी मह‍िला के ख‍िलाफ द‍िल्‍ली एक्‍साइज अध‍िनियम में धारा 33 के अंतर्गत मामला दर्ज क‍िया गया है. इसके अलावा सोमवार को जब एमएस थाना की पुल‍िस टीम पेट्रोल‍िंग कर रही थी तो शाम को करीब 07.40 बजे देखा क‍ि एक मह‍िला मकान नं. सी-15, मानसरोवर पार्क, शाहदरा क‍िसी शख्‍स को अवैध शराब बेच रही है, जैसे ही पुलिस टीम महिला की ओर बढ़ी तो शराब खरीद रहा शख्‍स मौके से फरार हो गया, लेकिन टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : सिरफिरे ने खुलेआम सड़क पर की फायरिंगः एक की मौत, दो घायल; खुद को भी गोली से उड़ाया

महिला के खिलाफ एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मानसरोवर पार्क थाने की घोषित अपराधी है. महिला के खिलाफ पहले से ही एक्साइज से जुड़े 60 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के दूसरे तल पर लगी आग, मचा हड़कंप

नई द‍िल्‍ली : दिल्ली पुलिस को अवैध शराब तस्कर मामले में बड़ी कामयाबी मिली है. अवैध शराब की सप्लाई रोकने के लिए पुलिस स्थानीय इनपुट की मदद ले रही है. इसी कड़ी में शाहदरा जिले के दो अलग-अलग थाना क्षेत्रों से दो महिलाओं को अवैध शराब सप्लाई करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. साथ ही महिलाओं के पास से कुल 1368 क्वार्टर अवैध शराब भी बरामद किया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि 14 अप्रैल को एक इनुपट म‍िला था, जिसके आधार पर एसआई जीतपाल की अगुवाई वाली एएसबी सेल की टीम ने नई सीमापुरी की झुग्‍गी संख्‍या ई-43 पर छापेमारी की. इस दौरान एक अवैध शराब तस्‍कर को गिरफ्तार किया गया, ज‍िसके पास से 1368 क्‍वार्टर अवैध शराब बरामद की गई.

सीमापुरी थाना में आरोपी मह‍िला के ख‍िलाफ द‍िल्‍ली एक्‍साइज अध‍िनियम में धारा 33 के अंतर्गत मामला दर्ज क‍िया गया है. इसके अलावा सोमवार को जब एमएस थाना की पुल‍िस टीम पेट्रोल‍िंग कर रही थी तो शाम को करीब 07.40 बजे देखा क‍ि एक मह‍िला मकान नं. सी-15, मानसरोवर पार्क, शाहदरा क‍िसी शख्‍स को अवैध शराब बेच रही है, जैसे ही पुलिस टीम महिला की ओर बढ़ी तो शराब खरीद रहा शख्‍स मौके से फरार हो गया, लेकिन टीम ने महिला को गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें : सिरफिरे ने खुलेआम सड़क पर की फायरिंगः एक की मौत, दो घायल; खुद को भी गोली से उड़ाया

महिला के खिलाफ एमएस पार्क पुलिस स्टेशन में दिल्ली एक्साइज एक्ट की धारा 33 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिला मानसरोवर पार्क थाने की घोषित अपराधी है. महिला के खिलाफ पहले से ही एक्साइज से जुड़े 60 मामले दर्ज हैं. पुलिस ने महिला को गिरफ्तार करने के बाद मामले में आगे की जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : गृह मंत्रालय के नॉर्थ ब्लॉक के दूसरे तल पर लगी आग, मचा हड़कंप

Last Updated : Apr 17, 2024, 10:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.