बरेली: बहेड़ी थाने की पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया है, जबकि तीन चोर फरार हैं. चोरों के पास से पुलिस ने चोरी की एक कार भी बरामद की है. दरअसल, यह गैंग लग्जरी कारों को चोरी कर पुरानी गाड़ियों के पेपर लगाकर उन्हें नेपाल में बेच देता था.
बहेड़ी थाना क्षेत्र से 30 नवंबर की रात कुलबीर सिंह की एक लग्जरी कार चोरी हो गई, जिसकी शिकायत बहेड़ी थाने की पुलिस से की गई थी. पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था. इसके बाद पुलिस ने सीसीटीवी के आधार पर चोरों की तलाश शुरू की. बहेड़ी थाने की पुलिस ने बुधवार को लखीमपुर खीरी के पलिया के रहने वाले हिदायत अली और इश्तियाक को गिरफ्तार किया. साथ ही आरोपियों के पास से चोरी की कार बरामद की.
बहेड़ी थाने की पुलिस ने जब लखीमपुर खीरी के पलिया में वर्कशॉप चलने वाले इश्तियाक और उसके साथी हिदायत अली को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो पुलिस को पता चला की चोर अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर लग्जरी गाड़ियों के लॉक तोड़कर चोरी करता है. उसके बाद पुरानी गाड़ियों के पेपर के आधार पर नंबर प्लेट और चेसिस नंबर बदल दिया करते थे. उसके बाद उत्तर प्रदेश से चुराई लग्जरी गाड़ियों को नेपाल ले जाकर बेच देते थे.
क्षेत्राधिकारी बहेड़ी अरुण सिंह ने बताया कि गिरफ्तार गए चोरों के पास से एक कार, दो अवैध तमंचा बरामद किए गए हैं. साथ ही उसके फरार तीन साथी तहजीब, तेज खान और तब्बू खान की तलाश की जा रही है.
यह भी पढ़ें: प्रयागराज में थाना प्रभारी के खिलाफ FIR दर्ज; हाईकोर्ट में अफसरों के तलब होने के बाद हुआ एक्शन
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी और दामाद ने मिलकर कार से रेकी कर उड़ाए थे 25 लाख, गिरफ्तार