नई दिल्ली: दिल्ली के कालकाजी इलाके में जागरण के दौरान मंच गिरने के मामले में पुलिस ने दो आयोजको को गिरफ्तार किया है. जिनकी पहचान तुगलकाबाद विस्तार के रहने वाले 38 वर्षीय सतीश कुमार और कालकाजी के रहने वाले 45 वर्षीय अनुज मित्तल के रूप में हुई है. पुलिस मामले में आगे की जांच कर रही है.
बता दें दिल्ली के कालकाजी मंदिर में श्री कालकाजी सजा सेवादार मित्र मंडल संस्था के द्वारा जागरण का आयोजन किया गया था. आयोजन में कई लोग अलग-अलग भूमिकाओं में शामिल थे. पुलिस आयोजन से जुड़े सभी लोगों की की जांच-पड़ताल कर रही है. पुलिस ने इस जागरण के दो आयोजकों को गिरफ्तार किया है. दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने इसकी पुष्टि की है.
ये भी पढ़ें: WATCH: दिल्ली कालकाजी मंदिर की घटना पर सिंगर बी प्राक की प्रतिक्रिया, कहा- मैं बहुत...
मंगलवार शाम को दक्षिण पूर्वी जिले के डीसीपी राजेश देव ने बताया कि कालकाजी मंदिर परिसर में जागरण के दौरान मंच गिरने के मामले में दो लोगों अनुज मित्तल और सतीश कुमार को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में कालकाजी थाने में केस दर्ज किया है और जांच कर रही है. कालकाजी मंदिर में मंच गिरने के हादसे को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने भी दुख जताया था.
बता दें राजधानी दिल्ली के प्रसिद्ध कालकाजी मंदिर में शनिवार और रविवार के दरमियानी रात माता भगवती का जागरण हो रहा था. जिसमें मशहूर सिंगर कन्हैया मित्तल और बी प्राक शामिल हुए थे. जागरण के दौरान जब बी प्राक प्रस्तुति दे रहे थे, विशिष्ट अथितियों के लिए बना मंच गिर गया और उसमें दबने से 17 लोग घायल हो गए जबकि एक 45 वर्षीय महिला की मौत हो गई.
ये भी पढ़ें: कालकाजी मंदिर में हादसे का जिम्मेदार कौन? तय करने में जुटी पुलिस