बाराबंकी: पुलिस ने एक ऐसे बाइक चोर गैंग का खुलासा किया है, जो सिर्फ हीरो कंपनी की ही बाइकें चोरी करता था. पुलिस ने गैंग के दो सदस्यों को पकड़ा है, जबकि गैंग का मास्टरमाइंड गिरफ्त से दूर है.पकड़े गए दोनों आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने 16 बाइकें बरामद की हैं. खास बात यह कि यह सभी बाइकें हीरो कंपनी की हैं. पुलिस अब गैंगलीडर की तलाश में जुट गई है. पुलिस के मुताबकि गैंगलीडर मास्टर चाबी बनाने का एक्सपर्ट है.
नगर कोतवाली पुलिस को इनपुट मिला था कि शहर में एक ऐसा गैंग सक्रिय है, जो भीड़भाड़ वाले स्थानों जैसे बस स्टेशन, रेलवे स्टेशन, हॉस्पिटल और कचहरी के बाहर खड़ी बाइकों को मास्टर चाबी से अनलॉक करके उन्हें चोरी कर रहा है. इस इनपुट पर नगर कोतवाली पुलिस ने सीओ सिटी बीनू सिंह के पर्यवेक्षण में ग्राउंड इंटेलीजेंस और साइंटिफिक इंटेलीजेंस के जरिये काम शुरू किया तो पता चला कि एक ऐसा गैंग है, जो 'मास्टर की' के जरिये मोटरसाइकिल को लिफ्ट कर लेता है.
रविवार को पुलिस टीम ने नगर कोतवाली के कुरौली तिराहे से बाइक सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया. छानबीन में पता चला कि इनकी बाइक का नंबर फर्जी है. उसके बाद पुलिस ने पूछताछ शुरू की तो इनके कब्जे से 16 बाइकें बरामद हुईं. पकड़े गए दोनों युवक गोंडा के करनैलगंज थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं. एक युवक जिसका नाम इरशाद अली है, जो कि बख्शी पुरवा मजरे भौका का रहने वाला है जबकि दूसरे का नाम एजाज अहमद है जो चौरी चौराहा का रहने वाला है.
पकड़े गए आरोपियों ने बताया कि उन्होंने बाराबंकी, लखनऊ, अयोध्या और आसपास के जनपदों में मास्टर की के जरिये बाइकें चुराई हैं. बताया कि पहले ये रेकी करते हैं. उसके बाद मौका देखकर बाइकें चोरी कर लेते हैं. चोरी की गई मोटरसाइकिलों को ये लोग कबाड़ियों या दूसरे लोगों को सस्ते दामों पर बेच देते हैं. नवम्बर में इन्होंने बाराबंकी जिला चिकित्सालय से एक बाइक चोरी की थी, जिसका मुकदमा दर्ज है. एडिशनल एसपी सीएन सिन्हा ने बताया कि ये सिर्फ हीरो कंपनी की बाइकें ही चोरी करते हैं. बाइक चोरों ने बताया कि यह वे काफी आसानी से कर लेते हैं. इस कंपनी की बाइक लोग आसानी से खरीद भी लेते हैं. फिलहाल पुलिस अब मास्टरमाइंड की तलाश में जुट गई है.
यह भी पढ़ें : बाराबंकी में मकान की दीवार ढही, दो मजदूरों की मलबे में दबकर मौत