ETV Bharat / state

एक साथ दर्जन भर वाहनों में लूटपाट की योजना बना रहे थे अपराधी, पुलिस ने मेड इन यूएसए पिस्टल के साथ दबोचा - Ranchi police Action

author img

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Jul 4, 2024, 5:53 PM IST

Police arrested two criminals. रांची के बेड़ो में एक बड़ी लूट की योजना को रांची पुलिस ने विफल कर दिया है, लूट की वारदात को अंजाम देने से पहले ही दो अपराधी हथियार के साथ धर दबोचे गए. अपराधियों के पास से एक यूएसए मेड पिस्टल के साथ तीन हथियार भी बरामद किया गया है.

Ranchi police Action
पुलिस की गिरफ्त में अपराधी (फोटो- ईटीवी भारत)

रांची: पुलिस ने एक बड़ी सड़क लूट की योजना को समय रहते अपराधियों को गिरफ्तार कर विफल कर दिया. रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुख्यात अपराधी राम उरांव अपने गैंग के साथ हाइवे पर एक साथ 15 से 20 वाहनों में लूट की योजना को अंजाम देने के लिए बेड़ो इलाके में अपने साथियों को जमा कर रहा था. अपराधियों की योजना की भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद घेराबंदी कर कुख्यात राजा और धीरज उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी कई बार लूट कांडों में जेल भी जा चुके हैं.

पिस्टल की जांच

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और एक कट्टा के साथ आधा दर्जन कारतूस भी बरामद किया है. एक पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. रांची एसएसपी ने बताया की पिस्टल की जांच करवाई जा रही है, ताकी यह पता लगाया जा सके कि क्या वाकई पिस्टल मेड इन यूएसए है.

कुख्यात डेविड का है हथियार

अपराधियों के पास से बरामद वह पिस्टल जिसमे मेड इन यूसए लिखा हुआ है, वह कुख्यात अपराधकर्मी डेविड का है. डेविड की वर्षों पहले हत्या हो चुकी है, उसके बाद सब वह हथियार राम के पास था.

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

रांची एससपी चन्दन सिन्हा ने बताया कि राम उरांव और धीरज उरांव के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ और अपराधी में बेड़ो आने वाले थे, उनके नाम का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों ने किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें:

रांची पुलिस में बदलाव की तैयारी, अक्षम पुलिस अफसरों पर चलेगा चाबुक - Ranchi Police

400 कार का सत्यापन, 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच, तब जाकर पकड़े गए ओरमांझी गैंगरेप के आरोपी - Ormanjhi gang rape case

रांची: पुलिस ने एक बड़ी सड़क लूट की योजना को समय रहते अपराधियों को गिरफ्तार कर विफल कर दिया. रांची एससपी चन्दन कुमार सिन्हा ने बताया कि कुख्यात अपराधी राम उरांव अपने गैंग के साथ हाइवे पर एक साथ 15 से 20 वाहनों में लूट की योजना को अंजाम देने के लिए बेड़ो इलाके में अपने साथियों को जमा कर रहा था. अपराधियों की योजना की भनक पुलिस को लग गई, जिसके बाद घेराबंदी कर कुख्यात राजा और धीरज उरांव को गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार अपराधी कई बार लूट कांडों में जेल भी जा चुके हैं.

पिस्टल की जांच

गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल और एक कट्टा के साथ आधा दर्जन कारतूस भी बरामद किया है. एक पिस्टल पर मेड इन यूएसए लिखा हुआ है. रांची एसएसपी ने बताया की पिस्टल की जांच करवाई जा रही है, ताकी यह पता लगाया जा सके कि क्या वाकई पिस्टल मेड इन यूएसए है.

कुख्यात डेविड का है हथियार

अपराधियों के पास से बरामद वह पिस्टल जिसमे मेड इन यूसए लिखा हुआ है, वह कुख्यात अपराधकर्मी डेविड का है. डेविड की वर्षों पहले हत्या हो चुकी है, उसके बाद सब वह हथियार राम के पास था.

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

रांची एससपी चन्दन सिन्हा ने बताया कि राम उरांव और धीरज उरांव के साथ लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए कुछ और अपराधी में बेड़ो आने वाले थे, उनके नाम का खुलासा गिरफ्तार अपराधियों ने किया है, उनकी गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी जारी है.

ये भी पढ़ें:

रांची पुलिस में बदलाव की तैयारी, अक्षम पुलिस अफसरों पर चलेगा चाबुक - Ranchi Police

400 कार का सत्यापन, 100 सीसीटीवी फुटेज की जांच, तब जाकर पकड़े गए ओरमांझी गैंगरेप के आरोपी - Ormanjhi gang rape case

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.