फिरोजाबाद: जिले में 12 साल बाद हत्या के मामले खुलासा हुआ है. अभियुक्तों ने बड़े ही शातिराना अंदाज में एक युवक की हत्या कर दी और उसके शव को सीवरेज टैंक में छिपा दिया. अभियुक्तों ने अपने मकान को भी बेच दिया, लेकिन जब नए मकान मालिक ने टैंक की सफाई कराई तो टैंक से मिले कंकाल से इस हत्या की जानकारी सामने आई. इस मामले में तीन आरोपियों के नाम प्रकाश में आए. इनमें से पुलिस ने दो आरोपियों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया. वहीं एक आरोपी की मौत पहले ही हो चुकी है.
कोतवाली उत्तर पुलिस ने बताया कि 13 फरवरी 2012 में थाने पर छोटेलाल पुत्र स्वर्गीय महाराज सिंह निवासी कृष्णा नगर (सुदामा नगर) की गुमशुदगी दर्ज की गई थी. पुलिस और परिजनों ने छोटेलाल की काफी खोजबीन की थी, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला था. 23 जनवरी 2023 को कृष्णा नगर के ही एक मकान के टैंक से सीवर सफाई के दौरान एक कंकाल बरामद हुआ. कपड़ों के आधार पर पता चला कि कंकाल छोटेलाल का है. पुलिस ने बताया कि जिस मकान से कंकाल बरामद हुआ, वह मकान साल 2012 में सुनील कुमार नीरज कुमार का था, जिसे इन लोगों ने उमेश चंद्र को बेच दिया था.
थाना प्रभारी उत्तर वैभव कुमार सिंह ने बताया कि इस मामले की जांच पड़ताल के दौरान तीन अभियुक्तों के नाम प्रकाश में आए थे. इनके नाम नीरज, सुनील और सुनील की पत्नी पुष्पा देवी हैं. अभियुक्तों में से सुनील की साल 2018 में मौत हो चुकी थी. नीरज और पुष्पा देवी को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया.
वही, पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि छोटेलाल और सुनील दोस्त थे. सुनील जुआ खेलने का आदी था और उसने अपनी, अपने भाई की संपत्ति को बेच दिया था. इन सभी कामों में छोटेलाल सुनील की मदद करता था. साथ ही नीरज और पुष्पा से मारपीट भी करता था. इसी रंजिश की वजह से आरोपियों ने छोटेलाल की हत्या कर शव को सीवर टैंक में छिपा दिया. बाद में मकान को भी बेच दिया. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपियों को जेल भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: महिला से दोस्ती पड़ी महंगी; युवक को लोडर से कुचलकर मार डाला, पांच लोगों के खिलाफ FIR दर्ज - Murder in Firozabad