ETV Bharat / state

Delhi: ऑनलाइन ठगी के मामले में दिल्ली पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गुजरात से किया गिरफ्तार

दिल्ली में ऑनलाइन ठगी का मामला. तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया. फोन पर लालच देकर बनाते थे ठगी का शिकार.

Police arrested three miscreants who committed online fraud
ऑनलाइन ठगी की वारदात, तीन बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार (ETV Bharat)
author img

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 26, 2024, 5:14 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी में इन दोनों ऑनलाइन ठगी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये फोन के जरिए एक कंपनी में पैसा लगाकर भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इन्होंने एक व्यक्ति के साथ करीब 24 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया. फिलहाल उन तीनों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक़ ठगी के कई ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फोन पर ही लोगों को लालच देकर उनको ठगी का शिकार बनाता था. जब तक पीड़ित को कुछ समझ में आता तब तक बहुत देर हो चुकी होती. कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों गुजरात से भी सामने आया. जहां दिल्ली के एक व्यक्ति को फोन आया और उसको बताया गया कि वह एक कंपनी में पैसे लगाए. पैसे बहुत जल्दी कई गुना बढ़ जाएंगे.

पीड़ित ने इस लालच में आकर करीब 24 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिया. क्योंकि पैसे ऑनलाइन भेजना था. इसलिए शुरुआती दौर में पीड़ित को पता नहीं चला कि कुछ गलत हो रहा है. जब धीरे-धीरे करके 24 लाख रुपये उससे ले लिए गए और मुनाफा तो दूर बातचीत भी बंद कर दी गई. पीड़ित को यह समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

पीड़ित ने साइबर क्राइम की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए कंप्लेंट की जो आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन के SHO रमन कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया. पूरे मामले की तहकीकात हुई तो मालूम हुआ कि जिस नंबर से कॉल आया वह गुजरात का था. पुलिस टीम ने गुजरात में छापा मारा और आखिरकार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जो एक रेडीमेड गारमेंट की शॉप चलाते थे. उन्होंने इस ठगी के पैसे से रेडीमेड कपड़े खरीदे थे, जो दुकान में रखे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके वह कपड़े जो की ठगी की रकम से खरीदे गए थे और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आग की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: मालामाल होने के चक्कर में 13 करोड़ रुपये का नुकसान! व्हाट्स ऐप पर लिंक भेज बुजुर्ग को लगा दिया चूना

नई दिल्ली: राजधानी में इन दोनों ऑनलाइन ठगी की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं दिल्ली के आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस ने तीन कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार किया है. ये फोन के जरिए एक कंपनी में पैसा लगाकर भारी मुनाफा दिलाने के नाम पर ठगी करते थे. इन्होंने एक व्यक्ति के साथ करीब 24 लाख रुपये की ठगी की थी. पुलिस ने तीनों आरोपियों को गुजरात से गिरफ्तार किया. फिलहाल उन तीनों से पूछताछ की जा रही है.

पुलिस के मुताबिक़ ठगी के कई ऐसे कई मामले सामने आए हैं, जहां फोन पर ही लोगों को लालच देकर उनको ठगी का शिकार बनाता था. जब तक पीड़ित को कुछ समझ में आता तब तक बहुत देर हो चुकी होती. कुछ ऐसा ही मामला बीते दिनों गुजरात से भी सामने आया. जहां दिल्ली के एक व्यक्ति को फोन आया और उसको बताया गया कि वह एक कंपनी में पैसे लगाए. पैसे बहुत जल्दी कई गुना बढ़ जाएंगे.

पीड़ित ने इस लालच में आकर करीब 24 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर भी कर दिया. क्योंकि पैसे ऑनलाइन भेजना था. इसलिए शुरुआती दौर में पीड़ित को पता नहीं चला कि कुछ गलत हो रहा है. जब धीरे-धीरे करके 24 लाख रुपये उससे ले लिए गए और मुनाफा तो दूर बातचीत भी बंद कर दी गई. पीड़ित को यह समझ में आ गया कि उसके साथ ठगी की वारदात को अंजाम दिया गया है.

पीड़ित ने साइबर क्राइम की ऑनलाइन वेबसाइट के जरिए कंप्लेंट की जो आउटर नॉर्थ डिस्ट्रिक्ट साइबर पुलिस स्टेशन पर पहुंची. इसके बाद साइबर पुलिस स्टेशन के SHO रमन कुमार द्वारा एक टीम का गठन किया गया. पूरे मामले की तहकीकात हुई तो मालूम हुआ कि जिस नंबर से कॉल आया वह गुजरात का था. पुलिस टीम ने गुजरात में छापा मारा और आखिरकार तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. जो एक रेडीमेड गारमेंट की शॉप चलाते थे. उन्होंने इस ठगी के पैसे से रेडीमेड कपड़े खरीदे थे, जो दुकान में रखे हुए थे. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार करके वह कपड़े जो की ठगी की रकम से खरीदे गए थे और कुछ अन्य सामान भी बरामद कर लिया है. फिलहाल पुलिस इस मामले में आग की कार्रवाई कर रही है.

ये भी पढ़ें: मालामाल होने के चक्कर में 13 करोड़ रुपये का नुकसान! व्हाट्स ऐप पर लिंक भेज बुजुर्ग को लगा दिया चूना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.